
IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल के 18वें सीजन में 30 मार्च को 2 मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया, तो वहीं दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ. दोनों ही मैचों के परिणाम के बाद अंकतालिका में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है.
सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी छलांग लगाई है और टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के 18वें सीजन में अपना जीत का खाता खोल लिया है और आखिरी पायदान से खिसकर अंकतालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई है.
DC ने लगाई लंबी छलांग
दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला जीतकर बड़ी छलांग लगाई है. टीम ने 10वें मुकाबले में 2 अंक बटोरे हैं और 2 मैचों में 4 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं अंकतालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 अंक और +2.266 रनरेट के साथ पहले नंबर पर काबिज है. लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस 2-2 अंकों के साथ तीसरे और चौथे नंबर मौजूद है.
अंकतालिका में आखिरी पायदान पर कौन टीम मौजूद?
पंजाब किंग्स पांचवें और कोलकाता नाइट राइडर्स छठे स्थान पर काबिज है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स सातवें और
सनराइजर्स हैदराबाद आठवें, राजस्थान रॉयल्स 9वें और 0 अंक के साथ मुंबई इंडियंस आखिरी पायदान यानी दसवें स्थान पर है.
हार के बावजूद CSK को मिला फायदा
राजसथान से हारने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को एक स्थान का फायदा हुआ है. यह फायदा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खराब नेट रनरेट के कारण हुआ है. दरअसल, चेन्नई को राजस्थान के हाथों करीबी अंतर से हार मिली, जिससे कारम टीम को नेट रनरेट में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. CSK का रनरेट -0.771 है. हालांकि मैच शुरू होने से पहले रनरेट -1.013 था.
सनराइजर्स हैदराबाद की बढ़ी मुश्किलें
SRH को दिल्ली कैपिटल्स से 10वें मैच में शिकदत मिली, जिसके कारण रन रेट में नुकसान झेलना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद एक जीत और दो हार के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर मौजूद है. बता दें कि SRH के पास 2 अंक और -0.871 है, जो CSK (-0.771) से ज्यादा खराब है.
ये टीम IPL 2025 में बनी फिसड्डी
11 मैचों के बाद सबसे फिसड्डी टीम मुंबई इंडियंस बन गई है. MI इकलौती ऐसी टीम है जिसने IPL 2025 मैच में अब तक जीत का खातानहीं खोल पायी.बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अब क दो मैच खेले हैं और दोनों में हार मिली.
ये भी पढ़े: RR vs CSK: राणा की तूफानी पारी, हसरंगा की फिरकी में फंसा चेन्नई, राजस्थान का IPL में खुला खाता