विज्ञापन

IPL Season 18: कितना बदला रंगारंग क्रिकेट, वो दिग्गज क्रिकेटर्स, जो आज भी मैदान में डटे?

IPL Tournament 2025: साल 2008 में IPL के सफर की शुरूआत भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड विजेता बनने के बाद हुई. एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने ICC टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा. इसी सीजन में विराट कोहली ने आरसीबी की कमान संभाली और रोहित शर्मा का टी20 क्रिकेट में आगाज किया.

IPL Season 18: कितना बदला रंगारंग क्रिकेट, वो दिग्गज क्रिकेटर्स, जो आज भी मैदान में डटे?
egendary cricketers of IPL Criceters playing Season 18

IPL Season 18 Inaguration: रंगारंग क्रिकेट टूर्नामेंट का खुमार क्रिकेट लवर्स के बीच एक बार सिर चढ़कर बोलने वाला है. नए सीजन 18 का पहला मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान में कोलकाता और बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. पहले सीजन से 18 सीजन तक के सफर को 18 साल बीत चुके हैं और 18 वर्षों के अंतराल में बहुत कुछ बदला और कुछ नहीं बदला तो वो दिग्गज क्रिकेटर्स जो पहले सीजन से आज भी टीम में बरकरार हैं. 

साल 2008 में IPL के सफर की शुरूआत भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड विजेता बनने के बाद हुई. एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने ICC टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा. इसी सीजन में विराट कोहली ने आरसीबी की कमान संभाली और रोहित शर्मा का टी20 क्रिकेट में आगाज किया.

Champion of CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के लिए बीसीसीआई ने खोला खजाना, रुपयों से भर गईं क्रिकेटर्स की जेब

सीजन 18 में उतरेंगे फिर धुंरधर खिलाड़ी

गौरतलब है साल 2025 में आगाज होने वाले आईपीएल सीजन 18 में तीनों दिग्गज क्रिकेटर्स के अलावा कुछ और ऐसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, जो आईपीएल के पहले संस्करण से टूर्नामेंट के हिस्सा थे. इनमें कैप्टन कूल एमएस धोनी प्रमुख हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैदान में उतरेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI

कैप्टन कूल एमएस धोनी

धोनी का नाम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2008 से जुड़ा है. धोनी सीएसके के सबसे बड़े साइनिंग थे. सीएसके के पहले कप्तान धोनी इस भूमिका लंबे समय तक निभाया. आईपीएल के 18वें सीजन में धोनी मेंटर की भूमिका में हैं, लेकिन अपनी अगुवाई में धोनी सीएसके को पांच खिताब, 10 फाइनल और सर्वाधिक बार प्लेऑफ में पहुंचाया है.

IPL 2025: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच

पांच बार सीएसके को खिताब जिताने वाले एमएस धोनी अपनी अगुवाई में सीएसके को 10 फाइनल और सबसे अधिक बार प्लेऑफ में पहुंचाने वाले कप्तान हैं. यही वजह है कि सीएसके आईपीएल के इतिहास की सबसे स्थिर और मजबूत टीमों में आज भी शुमार होती है.

रन मशीन विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के पहले कप्तान विराट कोहली 18 सीजन में आरसीबी में बतौर क्रिकेटर जुड़े हुए हैं. पहले से 18 सीजन के लंबे अंतराल में कोहली आरसीबी से लगातार जुड़े रहे हैं, यह अलग बात है कि उनकी कप्तानी में आरसीबी कभी  खिताब नहीं जीत पाया. अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कोहली फ्रेंचाइजी में उतार-चढ़ाव के साथ बने रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

हिट मशीन रोहित शर्मा

हिट मशीन के रूप में शुमार रोहित शर्मा ने आईपीएल टूर्नामेेंट डेक्कन चार्जर्स के साथ शुरुआत की, जहां उन्होंने 2009 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें साइन किया और उनके नेतृत्व में एक नई आईपीएल विरासत बनाई. उन्होंने 2013 में एमआई को उनकी पहली ट्रॉफी दिलाई और इसके बाद टीम ने चार और ट्रॉफी जीती.

KKR vs RCB Live Streaming: केकेआर-आरसीबी के बीच IPL 2025 का पहला मैच, जानें कब और कहां देख पाएंगे मुकाबला

आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली आईपीएल में 8000 से अधिक रन बनान वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. IPL 2016 में कोहली द्वारा बनाए 973 रन एक असाधारण उपलब्धि थी, जिसके बदौलत आरसीबी खिताब के करीब पहुंच गई थी.

मैच फ्लोटर मनीष पांडे

आईपीएल में धुंरंधर क्रिकेटर्स में एक नाम मनीष पांडे का नाम शुमार होता है. मनीष पांडे के आईपीएल करियर की सबसे यादगार छवि 2014 के फाइनल में उनकी 94 रनों की पारी है, जिसमें उन्होंने केकेआर को दूसरे आईपीएल खिताब तक पहुंचाया था. साल 2009 में आरसीबी के लिए खेली गई सेंचुरी प्रमुख है. उन्होंने अब तक एक भी सीजन मिस नहीं किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

पावर हिटर अजिंक्य रहाणे

आईपीएल इतिहास में सबसे पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स में आईपीएल करियर की शुरूआत करने वाले अंजिक्या रहाणे ने पावर की बजाय प्लेसमेंट पर ध्यान दिया. अंजिक्या ने आईपीएल टूर्नामेंट के अनुरूप खूद को ढाला और आक्रामक अंदाज में खूब रन बनाए. साल 2023 में सीएसके के लिए उनका आक्रामक अंदाज ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी,

IPL 2025: कब शुरू होगा आईपीएल 2025? कितने बजे से होगा मुकाबला, कहां देख सकते हैं लाइव मैच, यहां जानिए टाइम-वेन्यू

लगातार छह खिताबी जीतने वाले हिटमैन रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स टीम के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में 6000 से अधिक रन बनाने वाले चार खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके नाम 6 आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.

पिंच-हिटर आर अश्विन

आईपीएल इतिहास में बहुत कम खिलाड़ियों ने अश्विन की तरह स्किल, रणनीति और हिम्मत को मुजाहिरा किया है. उन्होंने सीएसके में धोनी के पावरप्ले स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान बनाई और फिर नए-नए तरीकों से खुद को आगे बढ़ाया. किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी,आरआर में पिंच-हिटर की भूमिका निभाने वाले अश्विन ने हमेशा सीमाओं को चुनौती दी.

Latest and Breaking News on NDTV

सर रवींद्र जडेजा

सर जडेजा के नाम से चर्चित ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने 2008 में आरआर के लिए शानदार आगाज किया, लेकिन साल 2011 में जडेजा कोच्चि टस्कर्स से जुड़ गए. साल 2012 में सीएसके में आने के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. आज वो वर्तमान में सीएसके के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

मुगल शासक 'औरंगजेब' के नाम से धार जिले में हुआ शौचालय का नामकरण, गर्माया मुद्दा

आश्विन ने आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने रणनीतिक रूप से खुद को रिटायर आउट किया. फिलहाल. आर. अश्विन सीएसके टीम का हिस्सा है और चेन्नई सुपर किंग फ्रेंचाइची के अहम क्रिकेटर्स में उनका नाम शुमार है. 

मुश्किल पिचों के गेंदबाज इशांत शर्मा

इशांत शर्मा आईपीएल में हमेशा से एक असामान्य खिलाड़ी रहे हैं . उनकी टेस्ट क्रिकेट की विशेषज्ञता कभी भी टी20 में पूरी तरह नहीं बदल पाई साल 2008 में केकेआर के लिए ऑक्शन के सबसे महंगे गेंदबाज रहे इशांत अब तक कुल सात अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं. डीसी के लिए 34 मैच खेले इशांत इस सीजन में जीटी के लिए खेलेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

शानदार गेंदबाज स्वप्निल सिंह

स्वप्निल सिंह का आईपीएल करियर इस सूची में होना एक अपवाद सा है. उनकी पहली टीम एमआई थी, लेकिन उन्हें 2016 तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए डेब्यू करने का इंतजार करना पड़ा. 33 वर्ष में स्वप्निल सिंह एक बैकअप बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में आरसीबी में शामिल किए गए. इस सीजन वो पंजाब प्लेइंग XI का अहम हिस्सा हैं.

Loyalty Test: रात-रातभर जागकर महीनों किया चैट, पैरों तले जमीन खिसकी जब डेट पर बीवी से हो गई भेंट!

आईपीएल में एक ओवर में सबसे अधिक रन (37, आरसीबी के खिलाफ 2021) बनाने और साल 2023 के फाइनल में अंतिम गेंद पर चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलान वाले सर जडेजा की पहचान एक मैच-विजेता के रूप में आज भी कायम है.

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाया

पिछले सीजन में स्वप्निल सिंह की शानदार गेंदबाजी आरसीबी की छह मैचों की जीत की लय में अहम रही, जिसने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में मदद की. इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें इस सीजन से पहले हुई मेगा नीलामी में मिला, जहां आरसीबी ने उन्हें आरटीएम के जरिए रिटेन किया और उनकी सैलरी भी बढ़ी.

ये भी पढ़ें-Happy To Be Fatty: शादी के बाद बढ़ रहा है मोटापा, तो चिल करो!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close