
Indian Premier League 2025 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च को होगा. वहीं आईपीएल का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. हालांकि मैच से पहले ईडन गार्डन्स में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल होंगे. ऐसे में यहां जानते हैं कहां और कब देख सकते हैं आईपीएल 2025 का मैच. इसके अलावा यह मैच फ्री में कैसे देख सकते हैं ये भी जानेंगे.
वहीं डबल हेडर पर होने वाले मैचों में दिन के मुकाबलों का समय दोपहर 3:30 बजे और टॉस का समय दोपहर 3 बजे होगा.
कहां देख सकेंगे IPL 2025 मैच? (IPL 2025 Live Streaming)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन का लाइव प्रसारण टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क पर देख सकते हैं. अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD चैनल और हिंदी के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD चैनल पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप क्षेत्रीय भाषा- तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री देख सकते हैं. वहीं डिजिटल स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियोहॉटस्टार पर IPL 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है.
आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी ये कलाकार करेंगे परफॉर्म
बता दें कि कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच की मेजबानी करेगा और इसी पिच पर सीजन का अंतिम मैच यानी फाइनल भी खेला जाएगा. आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी ईडन गार्डन्स में 22 मार्च यानी शनिवार को शाम 6 बजे होगी. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सुपरस्टार और संगीत जगत की हस्तियां 30 मिनट के कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी, जिसमें श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी जैसी मशहूर बॉलीवुड हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी.
इन खिलाड़ियों के नाम रहा ये रिकॉर्ड
अभी तक आईपीएल लीग के इतिहास के टॉप सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर में क्रिस गेल ने 2013 सीजन में खेली गई नाबाद 175 रनों की पारी अभी भी टॉप पर है. गेल ने यह पारी मात्र 66 गेंदों पर खेली थी. इससे पहले 2008 में बैंडन मैकुलम ने 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए थे, जो अब लीग के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो 2020 के सीजन में केएल राहुल ने 69 गेंदों पर 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.
गेंदबाजी की बात करें तो IPL 2025 में तीन दिग्गजों की उपस्थिति देखने को मिलेगी, जो 200 विकेटों के क्लब में शामिल हो सकते हैं. अब तक युजवेंद्र चहल ने IPL में सर्वाधिक 205 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार (181 विकेट), सुनील नरेन (180 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (180 विकेट) के पास 200 विकेटों के खास क्लब में शामिल होने का अच्छा मौका है.
इसके अलावा भारत के तीन दिग्गजों के नाम सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 264 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम 257 आईपीएल मैच खेले हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम 252 मैच हैं.