
Champions Trophy 2025: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता इंडियन टीम के खिलाड़ियों के लिए बड़े पुरस्कार की घोषणा की है. बीसीसीआई ने अपने खजाने से विजेता 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम और कोच के लिए पुरस्कार का ऐलान किया है.
Chit Fund Fraud: पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लूटे थे 58 लाख रुपए, 8 साल बाद गुना से गिरफ्तार हुआ आरोपी
फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफ जीतकर रचा इतिहास
गौरतलब है क्रिकेटर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस आठ टीमों के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफ जीतकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ग्रुप ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद फाइनल में पहुंची थी.
15 सदस्यीय भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे 3-3 करोड़ रुपए
सचिव सैकिया ने बताया कि विजेता 15 सदस्यीय भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी और मुख्य कोच गौतम गंभीर को 3-3 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि कोचिंग स्टाफ, बल्लेबाजी कोच , सहायक कोच, फील्डिंग कोच और फिजियोथेरेपिस्ट, टीम डॉक्टर थ्रोडाउन विशेषज्ञ, मसाजर और कंडीशनिंग कोच को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे.
22 नक्सली हुए हलाक, सीएम साय बोले, 'क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत निकट, 2026 तक भयमुक्त होगा बस्तर
टीम इंडिया के चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर को मिलेंगे 30 लाख रुपए
बीसीसीआई से जुड़े अन्य अधिकारी जैसे वीडियो एनालिस्ट हरी प्रसाद मोहन, लायजन ऑफिसर और मीडिया मैनेजर को 25-25 लाख रुपए मिलेंगे. बीसीसीआई सचिव ने बताया कि चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर को 30 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि अन्य सदस्य – सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा, एस शरत और शिव सुंदर दास को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे.
पीएम मोदी के मुरीद हुए शशि थरूर, किसने कहा कि 'उन्होंने अपने दिल की सुनी'
खिलाड़ियों की मेहनत और रणनीतिक खेल से भारत विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचा
बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत और रणनीतिक खेल की बदौलत भारत विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचा है. यह जीत सफेद गेंद क्रिकेट में भारत की श्रेष्ठता साबित करती है और हमें विश्वास है कि टीम आने वाले वर्षों में हम और ऊंचाइयों को छुएंगे और हमें विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट वैश्विक मंच पर अपना मानक ऊंचा करता रहेगा.
ये भी पढ़ें-Viral Video: महिला प्राचार्य बोलीं, मैं भी गरीब, लाओ पैसे' कॉलेज के छात्रों ने बना लिया वीडियो