विज्ञापन

Happy To Be Fatty: शादी के बाद बढ़ रहा है मोटापा, तो चिल करो!

Research on After-Marriage Obesity: पोलैंड के वारसॉ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के रिसर्च के मुताबिक शादी के बाद मोटापा बढ़ता है. 2021 में हुए एक परीक्षण में 42% शादीशुदा पुरुष और 46 % शादीशुदा महिलाएं मोटापे के शिकार मिले, लेकिन पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक इसकी शिकार हुईं.

Happy To Be Fatty: शादी के बाद बढ़ रहा है मोटापा, तो चिल करो!
Poland Research on After Marriage Obesity

After Marriage Obesity: अक्सर शादी के बाद मर्दों के वजन या कहें सेहत में इजाफा हो जाता है. हिंदुस्तान में इसे आज भी सुख की निशानी मानी जाता है, लेकिन अमेरिका और यूरोप में यह बीमारी आंकी जा रही है. हाल में पोलैंड के वारसॉ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में हुए रिसर्च में शादी और वजन के बीच एक कनेक्शन सामने आया है. रिसर्च में कहा गया है कि शादी वजन बढ़ा सकती है, लेकिन यह पुरुषों और महिलाओं के लिए समान नहीं है. 

पोलैंड के वारसॉ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के रिसर्च के मुताबिक शादी के बाद मोटापा बढ़ता है. 2021 में हुए एक परीक्षण में 42% शादीशुदा पुरुष और 46 % शादीशुदा महिलाएं मोटापे के शिकार मिले, लेकिन पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक इसकी शिकार हुईं.

God of bachelors: रंग पंचमी पर दरबार में उमड़ती है कुंवारों की फौज, महीनों में पूरी हो जाती है शादी की अर्जी

शादी के मोटापे के शिकार हुए लोगों में बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा

रिसर्च के मुताबिक शादी के मोटापे के शिकार हुए लोगों में टाइप 2 डायबिटीज, हाई बीपी, हार्ट से जुड़ी बीमारियां और कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. रिसर्च में कहा गया है कि साल 2021 में अमेरिका में 25 वर्ष से ज्यादा उम्र के 17.2 करोड़ मोटापा झेल रहे युवा थे और ऐसे लोगों की संख्या साल 2050 तक 21.4 करोड़ हो सकती है.

50 साल की औसत आय वाले 2,405 महिला-पुरुषों के डेटा का हुआ विश्लेषण

शादी और मोटापे को लेकर हुए रिसर्च में 50 साल की औसत आय वाले महिला-पुरुष दोनों वर्ग के 2,405 लोगों के डेटा विश्लेषण किया गया. परीक्षण में सामने आया कि इन आबादी में से 35.3 फीसदी नॉर्मल वेट वाले थे, 38.3 फीसदी ज्यादा वजन वाले थे और 26.4 फीसदी मोटे थे. जबकि शादी करना दोनों जेंडर के लिए वजन बढ़ाने के बराबर था.

Viral Video: महिला प्राचार्य बोलीं, मैं भी गरीब, लाओ पैसे' कॉलेज के छात्रों ने बना लिया वीडियो

इकोनॉमिक्स एंड ह्यूमन बायोलॉजी मैगजीन में प्रकाशित एक स्टडी में पाया गया कि शादी करने से पुरुषों में पहले 5 सालों के अंदर बॉडी मास इंडेक्स (BMI) बढ़ता है. एक्सपर्ट्स ने पाया कि यह उछाल इसलिए आया, क्योंकि पुरुषों ने शादी के दौरान खाया अधिक व्यायाम कम किया.

शादीशुदा पुरुषों में कुंवारे लोगों की तुलना में 3.2 गुना ज्यादा बढ़ा मोटापा 

रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों में विवाह और मोटापे के बीच एक मजबूत संबंध पाया गया, जिसमें शादीशुदा पुरुषों में कुंवारे लोगों की तुलना में मोटापा बढ़ने की चांसेस 3.2 गुना ज्यादा थी. वहीं, शादीशुदा और गैर शादीशुदा महिलाओं के बीच मोटापे में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं पाया गया. एक अन्य रिसर्च में यह पाया गया कि शादी के बाद पुरुषों में महिलाओं की तुलना में वजन बढ़ने के चांसेस ज्यादा होते हैं.

पंचायत ने शादीशुदा जोड़े को सुनाया अजीबोगरीब फैसला, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है फरमान

एक अन्य शोध में पाया गया कि शादीशुदा लोगों का बीएमआई सिंगल शख्स की तुलना में काफी अधिक होता है. यह पाया गया कि कोई व्यक्ति अपने रिलेशनशिप में जितना ज्यादा संतुष्ट होता है, उसके मोटे होने के चांसेज उतनी ज्यादा होती है, जिसे आमतौर पर "हैप्पी फैट" कहा जाता है.

उम्र बढ़ने के साथ दोनों जेंडर में ज्यादा वजन और मोटापे का रिस्क बढ़ता है

स्टडी में उम्र को भी इंडिपेंडेंट रिस्क फैक्टर माना गया है. स्टडी में पाया गया कि उम्र बढ़ने के साथ दोनों जेंडर में ज्यादा वजन व मोटापे का रिस्क बढ़ता है. रिसर्च में पाया गया कि जो महिलाएं 8,000 से कम लोगों में रह रही थीं, उनमें मोटापे की संभावना 46 फीसदी ज्यादा थी और ओवरवेट की संभावना 42 फीसदी से अधिक थी, लेकिन पुरुषों में कोई चेंज नहीं था.

ये भी पढ़ें-Jan Aushadhi Kendra: जन औषधि केंद्रों की सस्ती दवाओं ने रोगियों के बचाए 30000 करोड़ रुपए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close