
IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenario: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के हाथों 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद जीटी (GT) की टीम आईपीएल 2025 अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में पहले स्थान पर बनी हुई है. हालांकि अब गुजरात पर टॉप-2 से बाहर होने का खंतरा मंडराने लगा है.
टॉप-2 से बाहर हो जाएगी गुजरात की टीम !
अब गुजरात टाइटंस की किस्मत उनके हाथों में नहीं रह गई है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीमें कभी भी GT को टॉप-2 से बाहर कर सकती है.
LSG से हार के बाद अब खतरे में गुजरात की टीम
लखनऊ से हारने के बाद अब गुजरात की किस्मत अब उनके हाथ में नहीं रह गई है. बता दें कि जीटी की टीम ने 13 मैचों में 9 जीत और 4 हार के बाद 18 अंक और प्लस 0.602 रनरेट है और अब टीम अधिकतम 20 अंकों तक पहंच सकती है. इसके लिए गुजरात को अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराना होगा.
RCB-PBKS के हाथों में रह गई गुजरात की किस्मत
हालांकि अगर चेन्नई इस मैच में जीतने में कामयाब रहती है तो गुजरात की मुश्किलें और बढ़ सकती है और टीम को अब टॉप 2 में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु और पंजाब के खेल पर निर्भर रहना होगा.
दरअसल, आईपीएल 2025 के अंक तालिका में टॉप-2 में बने रहने से टीमों को फाइनल में प्रवेश करने के लिए 2 मौके दिए जाएंगे. ऐसे में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की निगाहें अंक तालिका में टॉप 2 में रहने की है.
आरसीबी 12 मैचों में 8 जीत और 3 हार के बाद 17 अंक और प्लस 0.482 रनरेट के साथ दूसरे आईपीएल 2025 अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है, जबकि पंजाब किंग्स 12 मैचों में 8 में जीत और 3 मुकाबले में हार के बाद 17 अंक और प्लस 0.389 रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर स्थित है.
टॉप 2 से बाहर होती है GT की टीम तो MI से खेलना होगा एलिमिनेटर मैच
बता दें कि दोनों टीमों के लीग स्टेज के 2-2 मैच बाकी है. बेंगलुरु अपने बचे हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैदान में उतरेगी. वहीं पंजाब भी अपने बाकी मैच दिल्ली और मुंबई के खिलाफ खेलेगी. अगर RCB और PBKS की टीमें अपने दोनों मैचों को जीतने में कामयाब होती है तो वो अधिकतम 21-21 अंक तक पहुंच सकती है और इस स्थिति में गुजरात टॉप 2 से बाहर हो जाएगी. बता दें कि जीटी टॉप 2 से बाहर होगी तो टीम को मुबंई इंडियस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा.
ये भी पढ़े: