विज्ञापन

IPL 2025 Points Table: DC को तगड़ा झटका ! MI की प्लेऑफ में एंट्री, Playoffs मुकाबले को लेकर सस्पेंस, यहां जानें अंक तालिका का हाल

IPL 2025 Playoffs Teams: आईपीएल के 18वें सीजन के 63वें मैच के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने लंबी छलांग लगाई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. इसी के साथ प्लेऑफ मैच के लिए चार टीमें भी फाइनल हो गई है. यहां देखते हैं अंक तालिका.

IPL 2025 Points Table: DC को तगड़ा झटका ! MI की प्लेऑफ में एंट्री, Playoffs मुकाबले को लेकर सस्पेंस, यहां जानें अंक तालिका का हाल
IPL AnkTalika 2025: अंक तालिका में टॉप 4 में ये टीमें शामिल.

IPL 2025 Points Table Updated,  Playoffs Teams: आईपीएल के 63वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को भारी नुकसान हुआ है और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. वहीं  मुंबई इंडियंस (MI) दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ चार में जगह बना ली है. ऐसे में अब प्लेऑफ के लिए गुजरात, आरसीबी, पंजाब और मुबंई का नाम फाइनल हो गया है. 

दरअसल, आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रनों की अर्धशतकीय पारी के बाद जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर के 3-3 विकेट की बदौलत एमआई ने डीसी पर 59 रनों की बड़ी जीत दर्ज की और इसी के साथ टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना ली.

इन चार टीमों को प्लेऑफ में मिली एंट्री

गुजरात टाइटंस (GT) 12 मैचों में 9 जीत और 3 मुकाबले में हार के बाद 18 अंक और प्लस 0.795 रनरेट के साथ पहले पायदान पर काबिज है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 12 मुकाबलों में 8 जीत और 3 हार  के बाद 17 अंक और प्लस 0.482 रनरेट के साथ पहले दूसरे नंबर पर मौजूद है. पंजाब किंग्स (PBKS) 12 मुकाबले में 8 जीत और 3 हार के बाद 17 अंक और प्लस 0.389 रनरेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर स्थित है. वहीं मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अब तक 13 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 8 मुकाबले में जीत और 5 मैच में हार मिली है. एमआई की टीम 16 अंक और प्लस 1.292 रनरेट के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.

ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर

दिल्ली कैपिटल्स (DC)- पांचवें स्थान पर (13 अंक)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)-छठे स्थान पर (12 अंक)

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG)-सातवें नंबर पर (10 अंक)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- आठवें पायदान पर (9 अंक)

राजस्थान रॉयल्स (RR)- 9वें पायदान (8 अंक)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 10वें स्थान पर (6 अंक)

प्लेऑफ में किसका किससे होगा मुकाबला अभी भी सस्पेंस 

दरअसल, गुजरात टाइटंस के अभी दो लीग मैच बचे हैं. ऐसे में टीम अभी 22 अंक तक पहुंच सकती है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 2 मुकाबले बचे हैं. वहीं  पंजाब किंग्स के पास भी दो मौके हैं और मुंबई इंडियंस का केवल एक लीग मैच शेष है. बता दें कि प्लेऑफ में पहुंची इन चारों टीमों के सारे मैच खत्म हो जाएंगे. तभी ये स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर कौन सी टीम प्लेऑफ में किससे भिड़ेगी.  

ये भी पढ़े: 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close