
IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल के 18वें सीजन का 28वें और 29वें मैच के बाद अंकतालिका में एक बार फिर उलटफेर हुआ है. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान (RR) को हराकर टॉप 3 में जगह बना ली है. वहीं 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मुंबई इंडियंस (MI) से मिली हार के बाद टीम को झटका लगा है और अंकतालिका में DC पहले पायदान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. फिलहाल गुजरात टाइटन्स (GT) पहले स्थान पर मौजूद है.
जानें प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां?
गुजरात टाइटन्स पहले स्थान पर मौजूद है. टीम अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मुकाबले में हार मिली है. GT 8 अंक और प्लस 1.081 रनरेट के साथ अंकतालिका में टॉप पर काबिज है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 में अब तक 5 मुकाबले खेली है, जिसमें से 4 में जीत और 1 मैच में हार मिली है. DC 8 अंक और प्लस 0.899 रन रेट के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर स्थित है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक 6 मुकाबले खेले, जिसमें से 4 मैच में जीत और 2 मैच में हार मिली है. RCB 8 अंक और प्लस 0.672 रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर, लखनऊ सुपर जाएंट्स 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की. वहीं टीम 8 अंक और प्लस 0.162 रनरेट के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है. कोलकाता नाइट राइडर्स 6 मुकाबले में 3 में जीत हासिल की है और अब केकेआर 6 अंक और प्लस 0.803 रनरेट के साथ पांचवे पायदान पर स्थित है.
पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर ये टीम मौजूद
पंजाब किंग्स 5 मुकाबले में खेले हैं, जिसमें से 3 मैच में जीत और 2 में हार मिली है. टीम 6 अंक और प्लस 0.065 रनरेट के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है. वहीं मुंबई इंडियंस 6 मैच खेले, जिसमें से 2 मैच में जीत मिली, जबकि 4 मुकाबले में हार मिली है. MI 4 अंक और प्लस 0.104 रनरेट के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है. राजस्थान रॉयल्स (RR) 4 अंक और -0.838 रन रेट के साथ आठवें नंबर पर, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 2 अंक और -1.245 रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 2 अंक और -1.554 रनरेट के साथ आखिरी पायदान पर स्थित है.
ये भी पढ़े: LSG Vs CSK: लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़ों से लेकर सब कुछ