विज्ञापन

LSG Vs CSK: लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़ों से लेकर सब कुछ 

LSG Vs CSK Match: IPL 2025 का 30वां मैच कल सोमवार 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट से लेकर इस मैच से जुड़ी तमाम डिटेल. 

LSG Vs CSK: लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़ों से लेकर सब कुछ 

IPL 2025, Lucknow Super Giants Vs Chennai Super KingsWeater Report- Preview- Playing 11 Prediction: आईपीएल 2025 का मैच 30 वां मैच  लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. ये मैच 14 अप्रैल को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा. सोमवार की शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा.  लखनऊ सुपर जायंट्स LSG ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और छह विकेट से मैच से जीत लिया. 

लखनऊ सुपर जायंट्स छह मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)इस सीजन में अच्छा परफार्म नहीं कर पा रही है. ऐसे में इस बार भी इस टीम के सामने एक बड़ी चुनौती होगी. 

एकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ की पिच बैटर्स के लिए फायदेमंद होगी. यहां पीछा करना आसान होगा, इसलिए जो कप्तान टॉस जीतता है उसे पहले गेंदबाजी करने पर ध्यान देना चाहिए. पहले पारी करने वालों  में 220 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाएगा.

लखनऊ और चेन्नई के संभावित प्लेइंग 11 (LSG vs CSK Playing XI)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के संभावित प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आकाश दीप, डेविड मिलर, आवेश खान, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, दिग्वेश सिंह, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर,निकोलस पूरन.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के संभावित प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़ , एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, सैम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्रन अश्निन, मथिशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी.

ये भी पढ़ें फंसाने की धमकी देकर रोटियां छीन लेती हैं महिला कर्मचारी ... हॉस्टल के छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें वक्फ बिल पास होने के बाद MP में पहला बड़ा एक्शन, 20 साल पुराने मदरसे पर चला बुलडोजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close