विज्ञापन
This Article is From May 15, 2024

RR vs PBKS: आज राजस्थान और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें बरसापारा की पिच पर किसका होगा राज?

IPL 2024, Rajasthan Royals vs Punjab Kings Pitch Report: असम में आईपीएल के इस सीजन का ये पहला मुकाबला है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अपने बचे हुए दो लीग मैच अपने दूसरे होम ग्राउंड पर ही खेलेगी. दरअसल, RR का ग्राउंड जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम है, लेकिन असम का गुवाहाटी उसका दूसरा होम ग्राउंड है. 

RR vs PBKS: आज राजस्थान और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें बरसापारा की पिच पर किसका होगा राज?
Rajasthan Royals vs Punjab Kings Preview: आज राजस्थान और पंजाब के बीच होगा मुकाबला.

IPL 2024, Rajasthan Royals vs Punjab Kings Match Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2024 का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच बुधवार, 15 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स पहले ही आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. वहीं 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. 

असम में आईपीएल के इस सीजन का ये पहला मुकाबला है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अपने बचे हुए दो लीग मैच अपने दूसरे होम ग्राउंड पर ही खेलेगी. दरअसल, RR का ग्राउंड जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम है, लेकिन असम का गुवाहाटी उसका दूसरा होम ग्राउंड है. 

 राजस्थान और पंजाब (RR vs PBKS)  के बीच इस रोमांचक मुकाबले में बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम का पिच का मिजाज (Barsapara Cricket Stadium Pitch Report) कैसा रहने वाला है. गुवाहटी की पिच पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ( RR और PBKS) के बीच हेड टू हेड आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं? 

कैसी है गुवाहाटी की बारसापारा स्टेडियम पिच (Barsapara Cricket Stadium Pitch Report)

गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) को डॉ. भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम (Dr Bhupen Hazarika Cricket Stadium) नाम से भी जाना जाता है. वहीं इस स्टेडियम में पहली बार आईपीएल के इस सीजन का मैच खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले यहां मैच होते रहे हैं. अगर गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए अनुकुल होती है.

बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं, चौके-छक्कों की होती है बरसात

आईपीएल के इतिहास में अब तक बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कुल 2 मैच खेले गए हैं और दोनों ही मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 198 रन है जबकि दूसरी पारी का 167 रन. बरसापारा की पिच प बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. चौके-छक्के भी इस पिच पर खूब लगते हैं. 

RR vs PBKS हेड टू हेड आंकड़ा 

आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने अब तक 27 मैच खेल चुके हैं, इसमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि पंजाब की टीम 11 मुकाबलों में जीत हासिल कर पाई है. यानी कि अब तक के आंकड़े के मुताबिक, राजस्थान का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. पंजाब की टीम पहले ही टॉप 4 में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं राजस्थान की टीम इस वक्त नंबर 2 पर है और प्लेऑफ की भी रेस में भी पहुंच चुकी है. 

अंक तालिका में दोनों टीमों का हाल 

आईपीएल की अंक तालिका की बात करें तो पंजाब किंग्स की टीम 8 अंक लेकर दसवें पायदान पर मौजूद है. टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं और इसमें से केवल 4 ही मैच जीत सकी है, जबकि आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि पंजाब आज का मुकाबला जीतती है तो वो एक अंक खीसकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर आ सकती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. दरअसल, RR ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत और 4 मैच में हार के साथ दूसरे पायदान पर है. 

RR vs PBKS की संभावित प्लेइंग-11 (RR vs PBKS Playing 11)

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, कुलदीप सेन, अवेश खान, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-केडमोर, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन.

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह, अथर्व ताइडे, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, कागिसो रबादा, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रूसो.

कब शुरू होगा RR और PBKS के बीच मुकाबला?

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच ये रोमांचक मुकाबला बुधवार, 15 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. ये मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. 

ये भी पढ़े: IPL 2024: रजत पाटीदार की तूफानी अर्धशतक, यश दयाल ने झटके 3 विकेट.... RCB ने DC के खिलाफ कैसे लगाया जीत का पंजा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close