
IPL 2025, Rajasthan Royals and Punjab Kings: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 59वां मुकाबला रविवार, 18 मई को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स का कमान कप्तान संजू सैमसन के हाथों में हैं, जबकि श्रेयस अय्यर के कंदों पर पंजाब किंग्स की जिम्मेदारी है.
पंजाब किंग्स 11 मैचों में 7 जीत और 3 हार के बाद 15 अंक और प्लस 0.376 रनरेट के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है, जबकि राजस्थान 12 मुकाबलों में 9 में हार और 3 में जीत के बाद 6 अंक -0.718 रनेरेट के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में पंजाब किंग्स को हराकर उनके लिए भी मुश्किल पैदा कर सकती है.
कहां खेला जाएगा राजस्थान और पंजाब के बीच मुकाबला (RR vs PBKS Match)
आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच रविवार, 18 मई को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि दोनों टीमों के बीच टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में होगा.
राजस्थान और पंजाब के बीच मैच कहां देखें? (RR vs PBKS Match Live Streaming)
18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला टीवी चैनल Star Sports Network पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप JioHotstar app लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में ये ऐप डाउनलोड करना होगा.
राजस्थान और पंजाब मैच के दौरान कैसा रहेगा जयपुर का मौसम (RR vs PBKS Weather Report)
जयपुर में इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
राजस्थान या पंजाब... सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर कौन मारेगा बाजी ( RR vs PBKS, Sawai Mansingh Stadium Pitch Report)
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में यहां जानते हैं पिच रिपोर्ट. बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) का पिच सपाट है. यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होगी.वहीं स्पिन गेंदबाजों को मध्य और अंतिम ओवरों में मदद मिलती है. इस मैदान में औसत स्कोर 170-180 रन है. इस मैदान पर रन का पीछा करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए IPL मैच के आंकड़े? (Sawai Mansingh Stadium Record)
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में अब तक आईपीएल के 61 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैचों में जीत हासिल की है, जबिक रनों का पीछा करने वाली टीम 39 मैच अपने नाम किए. इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम 33 मैच, जबकि टॉस गंवाने वाली टीम को 28 मुकाबलों में जीत मिली है.
बता दें कि राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान पर 61 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 38 मैच में जीत मिली है. वहीं 23 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम जयपुर के ग्राउंड पर 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में सफलता मिली है.
राजस्थान और पंजाब हेड टू हेड रिकॉर्ड (RR vs PBKS Head to Head Record)
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल में 29 मैच खेले हैं, जिसमें से राज्सथान रॉयल्स ने 17 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने 12 मैच अपने नाम किए.
राजस्थान और पंजाब की संभावित प्लेइंग 11 (RR Vs PBKS Playing 11 Predicted)
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: रियान पराग , ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, शिमरोन हेटमायर, आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढ़ेरा, मार्को जेनसेन, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाक.
राजस्थान और पंजाब का फुल स्क्वॉड (RR vs PBKS Team)
राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वाॅड: संजू सैमसन, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल,ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, शिमरन हेटमायर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे.
पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाॅड: श्रेयस अय्यर, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, मेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, मुशीर खान, पी अविनाश, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे.