विज्ञापन
Story ProgressBack

KKR vs SRH Final Match: कोलकाता या हैदराबाद चेपॉक पर कौन करेगा राज? जानें पिच रिपोर्ट

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Final Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला रविवार, 26 मई को खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

Read Time: 5 mins
KKR vs SRH Final Match: कोलकाता या हैदराबाद चेपॉक पर कौन करेगा राज? जानें पिच रिपोर्ट
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Final Match Playing 11 Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला कल.

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Final Match: आईपीएल (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला (IPL 2024 final match) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच रविवार, 26 मई को खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई के चेपॉक (Chepauk) स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. केकेआर (KKR) की टीम चौथी बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलने वाली है.

केकेआर ने  अब तक दो बार खिताब जीता है. दूसरी ओर हैदराबाद (SRH) ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी, जबकि पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम 10वें पायदान पर थी, लेकिन इस सीजन में टीम ने कमाल का कैमबैक करते हुए खिताब जीतने के करीब पहुंच गई है. ऐसे में जानते हैं पिच रिपोर्ट (Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Final Match Pitch Report), दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े और पूरा शेड्यूल.

कैसा रहा  KKR और SRH का प्रदर्शन?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सबसे पहले टेबल टॉपर बनकर फाइनल में पहुंची है. वहीं हैदराबाद की टीम दूसरे नंबर पर है. दरअसल, पहले क्वालीफायर में केकेआर के खिलाफ हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद क्वालीफायर 2 में शानदार खेल खेलते हुए टीम ने फाइनल में जगह बनाई है. 

कैसी है एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, कौन मारेगा बाजी?

चेन्नई (Chennai) के चेपॉक (Chepauk) स्टेडियम को एमए चिदंबरम स्टेडियम  (M. A. Chidambaram Stadium) के नाम भी जानते हैं. चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए फ्रेंडली रही है. इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. वहीं स्पिनर्स के साथ विविधता लाने में माहिर गेंदबाज इस पिच पर अनुकूल परिस्थितियों का आसानी से फायदा उठाते हुए नजर आए हैं. अगर पिछले मुकाबले की बात करें तो यहां स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था, लेकिन ऐसा नहीं है कि रन नहीं बनेंगे. अगर बल्लेबाज यहां पर संभल कर मैच खेलें तो रन भी खूब बनेंगे, लेकिन स्पिनर्स से बचकर रहना होगा.

क्या कहते हैं चेपॉक स्टेडियम के आंकड़े?

चेपॉक स्टेडियम के पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी को करना पसंद करेंगी. पिछले मैच में भी राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम यहां पर 176 रन के टारगेट को चेज नहीं कर सकी. हालांकि दूसरी पारी के दौरान ओस का रोल बढ़ जाता है, लेकिन फाइनल वाले दिन वेन्यू पर बादल होने की संभावना है. ऐसे में ओस का आना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है.

ये भी पढ़े: IPL 2024 की प्राइज मनी 46.5 करोड़, जानें विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी रकम?

KKR और SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक.

कब शुरू होगा KKR और SRH के बीच फाइनल मैच?

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला रविवार, 26 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम  (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा.

KKR और SRH के बीच मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल

26 मई यानी फाइनल मुकाबला के दिन चेन्नई के मौसम की बात की करें तो IMD के मुताबिक, यहां दिन में गर्मी रहेगी, लेकिन आसामान में करीब 97 प्रतिशत तक बादल छाए रह सकते हैं, जबकि 3 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. ऐसे में दर्शक को पूरा मैच देखने को मिल सकता है. हालांकि फाइनल से एक दिन पहले 25 मई को चेन्नई में झमाझम बारिश हुई थी. 

कब और कहां देखें आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला (When and where to watch the final match of IPL 2024)

आईपीएल के फाइनल (IPL Final Match 2024) मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क चैनल पर होगा, जबकि ऑन लाइन स्ट्रीमिंग के लिए आप जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप अंग्रेजी में आईपीएल फाइनल का लाइव कमेंट्री देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD पर जा सकते हैं, जबकि हिंदी में कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD चैनल पर जा सकते हैं. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल (Star Sports) के अन्य रीजनल चैनल पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में IPL 2024 का फाइनल मैच की लाइव कमेंट्री देख सकते हैं.

वहीं आप कहीं भी बैठे IPL 2024 मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लें. जियो सिनेमा पर आप फ्री में लाइव-स्ट्रीमिंग और लाइव कमेंट्री देख सकते हैं. इसके अलावा IPL 2024 फाइनल मुकाबले से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के लिए आप mpcg.ndtv.in या ndtv.in को विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: शाहबाज-अभिषेक के आगे कैसे फेल हुई राजस्थान? फाइनल में पहुंचने का टूटा सपना ... अब KKR-हैदराबाद के बीच होगी 'खिताबी जंग' 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Cricket News: गौतम गंभीर बन सकते हैं भारतीय टीम के हेड कोच, इन वजहों से हैं रेस में सबसे आगे...
KKR vs SRH Final Match: कोलकाता या हैदराबाद चेपॉक पर कौन करेगा राज? जानें पिच रिपोर्ट
Hardik Pandya: Hardik Pandya's problems are not decreasing, now disappointed wife Natasha, first reaction came
Next Article
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की मुश्किल नहीं हो रही कम, अब पत्नी नताशा ने किया निराश, आया पहला रिएक्शन
Close
;