(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

शाहबाज-अभिषेक के आगे कैसे फेल हुई राजस्थान? फाइनल में पहुंचने का टूटा सपना ... अब KKR-हैदराबाद के बीच होगी 'खिताबी जंग' 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

IPL 2024 के क्वालिफायर-2 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 फाइनल मुकाबले में हैदराबाद का
सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

क्वालिफायर-2 मैच में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

राजस्थान को जीत के लिए 176 रनों का टारगेट मिला था,  लेकिन वो 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इस मुकाबले में अभिषेक और शाहबाज ने गेंद से मैदान में तबाही मचा दी. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

टारगेट का पीछा करने उतरी RR का स्कोर 1 विकेट पर 65 रन था, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर्स शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने बाजी पलट दी. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

शाहबाज अहमद ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और आर. अश्विन को आउट किया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

अभिषेक शर्मा ने संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के विकेट लिए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

शाहबाज ने चार ओवर्स में 23 रन देकर 3 विकेट लिए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

अभिषेक ने चार ओवर्स में 24 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

टी. नटराजन और पैट कमिंस को भी 1-1 विकेट मिला.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ध्रुव जुरेल अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

यशस्वी ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें  4 चौके और तीन छक्के शामिल थे.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट पर 175 रन बनाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

हैदराबाद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के शामिल थे. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

राहुल त्रिपाठी ने 37 और ट्रेविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 3-3 विकेट लिए. वहीं आवेश खान को दो विकेट मिला. 

और देखें

RCB vs CSK: कोहली की RCB की प्लेऑफ में धांसू एंट्री ... रोमांचक मैच में CSK को दी मात

Click Here