
IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders Preview-Playing 11 Prediction: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें का आज आखिरी डबल हेडर खेला जाएगा. आज दूसरे मुकाबले यानी आईपीएल के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच भिड़त होगी. दोनों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद और कोलकाता की टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. पिछले मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को 80 रनों से हराया था.
आईपीएल 2025 अब अंतिम चरण में है. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस पहले ही बाहर हो चुकी हैं. वहीं अंक तालिका में हैदराबाद 8वें स्थान पर और कोलकाता 7वें पायदन पर मौजूद है. हालांकि इस मैच का अब प्लेऑफ पर कोई असर नहीं होगा. मैच शुरू होने के पहले यहां जानते हैं पिच रिपोर्ट, मौसम का मिजाज, हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग इलेवन और मैच प्रीव्यू.
कब और कहां होगा हैदराबाद बनाम कोलकाता मैच (SRH vs KKR)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच यह मुकाबला रविवार, 25 मई की शाम 7:30 बजे से होगा. यह मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
हैदराबाद बनाम कोलकाता मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (SRH vs KKR Weather Report)
दिल्ली-एनसीआर में रविवार की अलसुबह तेज बारिश हुई. इस दौरान आंधी भी चली, जिससे कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक बाधित हुआ. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट जारी किया था. आज सुबह 9 बजे तक तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस था और ह्यूमिडिटी 87 प्रतिशत के आसपास रही. हालांकि IMD ने आज दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में भारी बारिश, तेज हवाओं और आंधी की चेतावनी जारी की गई. हालांकि शाम में मैच के दौरान दिल्ली का मौसम बेहतर रहेगा.
हैदराबाद बनाम कोलकाता... जानें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (SRH vs KKR Pitch Report)
अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. तेज आउटफील्ड और छोटे साइड बॉउंड्रीज के चलते अच्छी स्कोरिंग देखने को मिलती है. वहीं चौके-छक्के भी खूब लगते हैं. बता दें कि इस पिच पर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है. हालांकि स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन तेज गेंदबाजों को विकेट लेना मुश्किल हो जाता है.
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के आंकड़े (Arun Jaitley Stadium Records)
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 95 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 और रन का पीछा करने वाली टीम ने 49 मैच जीते, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा.
हैदराबाद या कोलकाता... किसका पलड़ा भारी? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड (SRH vs KKR Head to Head Records)
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल के कुल 29 मुकाबले हुए,जिसमें केकेआर ने 20 मैच जीते, जबकि हैदराबाद की टीम 9 मुकाबले अपने नाम किए. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला इसी सीजन में खेला गया था, जिसमें केकेआर ने 80 रनों से जीत दर्ज की थी. अगर पिछले पांच मैचों की बात करें तो केकेआर ने सभी पांच मुकाबलों में हैदराबाद को हराया है, जिसमें 2024 का आईपीएल फाइनल मैच भी शामिल है. ऐसे में KKR का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
हैदराबाद और कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH vs KKR Playing 11)
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, मोईन अली.
हैदराबाद और कोलकाता की टीम (SRH vs KKR Team)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह, वियान मुल्डर और राहुल चाहर.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, एनरिख नोर्त्जे, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, मयंक मारकंडे, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, हर्षित राणा, लवनिथ सिसौदिया, वैभव अरोड़ा और शिवम शुक्ला.