विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2024

India vs England Test Match: भारत ने इंग्लैंड पर अपनी पकड़ की मजबूत...जायसवाल के बाद राहुल, जडेजा भी चमके

भारत के लिए अश्विन के अलावा हर बल्लेबाज ने कुछ ना कुछ योगदान जरूर दिया. श्रेयस अय्यर ने 35, विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने 41 तो अक्षर पटेल ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली. भारत अब इंग्लैंड की पहली पारी से 175 रनों से आगे है.

India vs England Test Match: भारत ने इंग्लैंड पर अपनी पकड़ की मजबूत...जायसवाल के बाद राहुल, जडेजा भी चमके
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पकड़ की मजबूत

India vs England Test Match: भारत (India) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट खोकर 421 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से जायसवाल (Jaiswal) ने 80, लोकेश राहुल ने 86 रन बनाए. वहीं रविंद्र जडेजा 81 रन बनाकर नाबाद रहे. 

भारत के हर बल्लेबाज ने दिया अपना योगदान

भारत के लिए अश्विन के अलावा हर बल्लेबाज ने कुछ ना कुछ योगदान जरूर दिया. श्रेयस अय्यर ने 35, विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने 41 तो अक्षर पटेल ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली. भारत अब इंग्लैंड की पहली पारी से 175 रनों से आगे है. भारत की इस मैच में पकड़ मजबूत दिख रही है. इंग्लैंड के लिए हार्टली ने दो, जो रूट ने दो वहीं लीच और अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें उज्जैन के दो महारथियों को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, इतिहास के लिए राजपुरोहित और माच कला के लिए ओमप्रकाश शर्मा को चुना गया

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही है पांच मैचों की सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इससे पहले भारत के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को केवल 246 रनों पर समेट दिया था.

ये भी पढ़ें NDTV Interview : फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने कहा, 'मैं रामलला के दर्शन कर चुका हूं, अब शूटिंग खत्म होने पर जाऊंगा अयोध्या'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close