विज्ञापन

ENG vs IND: मैनचेस्टर के मैदान का किंग है ये बल्लेबाज, इनके बल्ले से निकले हैं इतने रन

IND vs ENG: इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी. यहां से टीम इंडिया के पास सीरीज में लीड हासिल करने का मौका था, लेकिन भारत ने तीसरा मुकाबला 22 रन के करीबी अंतर से गंवा दिया. अब टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए शेष दो मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे.

ENG vs IND: मैनचेस्टर के मैदान का किंग है ये बल्लेबाज, इनके बल्ले से निकले हैं इतने रन
IND vs ENG: मैनचेस्टर का किंग कौन?

India vs England 2025, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है. अगर भारत मैनचेस्टर टेस्ट को नहीं जीतता, तो सीरीज अपने नाम करने का मौका भी गंवा देगा. इंग्लैंड के खेमे में जो रूट जैसा बल्लेबाज है, जिसके नाम मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2013 से अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 65.20 की औसत के साथ 978 रन जुटा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 102 चौके लगाए. जो रूट ने इस मैदान पर 19 पारियों में एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं. 

2016 की यादगार पारी

जो रूट जुलाई 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में 254 रन की पारी खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 406 गेंदों में 27 चौके लगाए थे. जो रूट ने इस मुकाबले की अगली पारी में नाबाद 71 रन बनाए थे, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने मुकाबला 330 रन से अपने नाम किया था. रूट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.

जो रूट भारत के खिलाफ जारी पांच मुकाबलों की इस सीरीज में 28, 53*, 22, 6, 104 और 40 रन की पारियां खेल चुके हैं. जो रूट के टेस्ट करियर को देखा जाए, तो उन्होंने 156 मुकाबलों की 285 पारियों में 50.80 की औसत के साथ 13,259 रन जुटाए हैं. इस दौरान जो रूट ने 37 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं.

इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी. यहां से टीम इंडिया के पास सीरीज में लीड हासिल करने का मौका था, लेकिन भारत ने तीसरा मुकाबला 22 रन के करीबी अंतर से गंवा दिया. अब टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए शेष दो मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे.

टेस्ट फॉर्मेट में इस मैदान पर सिर्फ चार बल्लेबाजों के तीन शतक 

कथबर्ट गॉर्डन ग्रीनिज: वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने साल 1976 से लेकर 1988 के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में चार टेस्ट मैच खेले, जिसकी पांच पारियों में उन्होंने 100.60 की औसत के साथ कुल 503 रन बनाए. ग्रीनिज ने इस मैदान पर 223 रन की पारी भी खेली है.

डेनिस कॉम्पटन: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने साल 1939 से 1955 के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल आठ टेस्ट खेले, जिसकी 13 पारियों में 81.80 की औसत के साथ 818 रन अपने नाम किए. इस मैदान पर 158 रन की पारी खेल चुके कॉम्पटन यहां तीन शतकों के अलावा चार अर्धशतक भी जमा चुके हैं.

एलिस्टेयर कुक: साल 2006 से 2017 के बीच इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने यहां कुल आठ टेस्ट खेले, जिसकी 13 पारियों में 57.08 की औसत के साथ 685 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और इतने ही अर्धशतक जमाए. ओल्ड ट्रैफर्ड में उन्होंने 127 रन की पारी भी खेली है.

एलेक्स स्टीवर्ट: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने साल 1992 से 2002 के बीच यहां नौ टेस्ट खेले, जिसकी 14 पारियों में 58.66 की औसत के साथ 704 रन बनाए. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाए. स्टीवर्ट ने यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ 164 रन की पारी भी खेली है.

भले ही मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में जो रूट का नाम नहीं है, लेकिन वह इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जो रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में 65.20 की औसत के साथ कुल 978 रन बना चुके हैं. रूट ने यहां 254 रन की पारी खेली है. उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं.
 

यह भी पढ़ें : ENG vs IND: इंग्लैंड में भारत का 'टेस्ट', इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, जानिए हर मैच की डीटेल्स
 

यह भी पढ़ें : ENG vs IND: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के जंग शुरू; क्या इंग्लैंड में इतिहास रच पाएगा भारत?
 

यह भी पढ़ें : ICC New Rules 2025: क्रिकेट के इन नियमों में हो गया है बदलाव; यहां जानिए टेस्ट, ODI और T20 में क्या है नया
 

यह भी पढ़ें : Spain Visit: मध्य प्रदेश के किसान जाएंगे स्पेन; इंटरनेशनल स्तर पर सीखेगे खेती की उन्नत तकनीक
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close