Indore Contaminated Water Death Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में गंदा पानी पीने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 211 लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. इस बीच बुधवार को जब NDTV ने मध्य प्रदेश के नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से गंदा पानी पीने से लोगों की मौत से जुड़ा सवाल किया तो मंत्री जी भड़के गए... और शब्दों की मर्यादा लांघते हुए कैमरों के सामने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. हालांकि विवाद बढ़ने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने शब्दों पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी.
NDTV के संवाददाता ने जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा कि भागीरथपुरा क्षेत्र में गंदे पानी से हुई मौत और कई बीमार मरीजों द्वारा निजी अस्पतालों को चुकाए गए बिल का भुगतान नहीं मिला है और इस इलाके के नागरिकों के लिए पीने के पानी की ठीक व्यवस्था नहीं की गई है, तो वो भड़के गए...
'तुम फोकट के प्रश्न मत पूछो..'
— NDTV India (@ndtvindia) January 1, 2026
NDTV के पत्रकार ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से गंदे पानी से हुई मौत को लेकर सवाल पूछा, इस सवाल पर नेता जी जवाब देने के बजाय बदतमीज़ी पर उतर आए#KailashVijayvargiya pic.twitter.com/3EapVb3N5b
BJP के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शब्दों की मर्यादा लांघते हुए कहा, ‘‘छोड़ो यार..., तुम फोकट प्रश्न मत पूछो.'' उन्होंने आगे आपत्तिजनक शब्द का भी इस्तेमाल किया. इस बात पर NDTV के संवाददाता और विजयवर्गीय के बीच बहस हो गई, जिसके बाद काबीना मंत्री ने भी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया.
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की कि उन्हें विजयवर्गीय से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लेना चाहिए.
हालांकि विवाद बढ़ने पर BJP मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने शब्दों पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, ' मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है. दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए. इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं.'
मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है। दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए, इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए। इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूँ।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 31, 2025
लेकिन जब…
ये भी पढ़ें: "बदतमीज मंत्रियों से इस्तीफा ले सरकार..." PCC चीफ जीतू पटवारी और आमजनों का मंत्री कैलाश पर फूटा जोरदार गुस्सा