India vs Afghanistan T20I: अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में भारत को 159 रनों का लक्ष्य दिया है. अफगान टीम की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. इसके अलावा उमरज़ई ने 29, कप्तान ज़दरान ने 25 और गुरबाज़ ने 23 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे को एक विकेट मिला. SCOREBOARD
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे अरसे के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, ऐसे में खेल प्रशंसकों की नजर दोनों की बल्लेबाजों पर होंगी.
बता दें कि जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह आखिरी टी20 सीरीज है. इस सीरीज के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया सीधा विश्व कप में उतरेगी. उस लिहाज से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह सीरीज बेहद खास होने वाली है.
सीरीज में रोहित शर्मा के पास एक बार फिर अपने आप को साबित करने का मौका होगा. बता दें कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. माना जा रहा कि रोहित शर्मा एक बार फिर विश्व कप में टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
इस मैच के लिए ये है प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान (कप्तान), रहमत शाह, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान, नवीन-उल-हक, फजल-हक फारूकी, गुलाबदीन नायब, करीम जनत
ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश के जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने
ये भी पढ़ें - भविष्य से खिलवाड़! बिना प्रशिक्षण ही प्रतियोगिता में उतरे खिलाड़ी, ट्रेनिंग का पैसा डकार गए जिम्मेदार