
India tour of England 2025: भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम शुक्रवार सुबह इंग्लैंड रवाना हो गई. भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी. इस दौरान आंखों पर चश्मा लगाए नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कूल अंदाज में नजर आ रहे थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, गौतम गंभीर और मोहम्मद सिराज भी नजर आ रहे हैं. कुलदीप यादव ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की है, जिसके ठीक बाद ये चाइनामैन गेंदबाज टीम इंडिया के साथ जुड़ा है. भारत और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी. सीरीज का नाम इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है.
Does Shubman Gill get the jitters before a press conference❓
— BCCI (@BCCI) June 6, 2025
Does he prepare for some tough ones from the media? 🤔
𝗣𝗿𝗲-𝗣𝗿𝗲𝘀𝘀 𝘃𝗶𝗯𝗲𝘀 𝗳𝘁. 𝗦𝗵𝘂𝗯𝗺𝗮𝗻 𝗚𝗶𝗹𝗹 #TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/1v6ljAksTp
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी
भारत-इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है. इसे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के नाम से जाना जाएगा. आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह निर्णय लिया है.
𝐀 𝐧𝐞𝐰 𝐞𝐫𝐚 𝐛𝐞𝐠𝐢𝐧𝐬 ✨
— BCCI (@BCCI) May 25, 2025
Get ready to hear from #TeamIndia Test Captain Shubman Gill himself 🗣
Stay tuned for the full interview ⌛ @ShubmanGill pic.twitter.com/zWVlFdMD61
गिल का 'टेस्ट'
अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम को इन दिग्गजों की कमी खल सकती है. शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तानी की कोई खास शैली तय नहीं की है और वह इसे आने वाले समय में विकसित होने देना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों के साथ खूब संवाद करना और उदाहरण पेश करना चाहेंगे.
इंग्लैंड और उनकी 'बैजबॉल' शैली के बेरोकटोक आक्रामक खेल के बारे में पूछे जाने पर गिल ने कहा कि उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान इसका अनुभव किया है. गिल ने कहा, "वे एक खास तरीके से खेलते हैं, हमने भारत में भी ऐसा देखा है. यह हमारे लिए रोमांचक है. यह हमें अवसर देता है. और मुझे लगता है कि अगर हम अपनी योजनाओं के मुताबिक खेले तो वे दबाव में आ जाएंगे."
रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रॉफी का आधिकारिक अनावरण खुद सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन 11 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान लॉर्ड्स में करेंगे. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए थे. उनका टेस्ट करियर 1989 से 2013 तक चला. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं. वहीं, जेम्स एंडरसन टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. साल 2003 से 2024 के बीच 188 टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन ने 704 विकेट लिए. इस दौरान 32 बार एक पारी में उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया.
दोनों देश 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ नए डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली कमान
यह भी पढ़ें : IPL 2025: ये 5 अनकैप्ड प्लेयर टीम इंडिया में बना सकते हैं जगह, जानिए आईपीएल में कैसा रहा है प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : IPL 2025: 18 साल में पहली बार RCB की हुई ट्रॉफी, जानिए आईपीएल 2025 में किन खिलाड़ियों ने जीते अवॉर्ड
यह भी पढ़ें : MPL 2025: अदाणी ग्रुप बना मध्य प्रदेश लीग का टाइटल स्पॉन्सर, महाआर्यमन सिंधिया ने कहा रोमांचक हाेगा सीजन