विज्ञापन

ENG vs IND: इंग्लैंड से भिड़ने को टीम इंडिया तैयार, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए गिल बिग्रेड vs स्टोक्स

England vs India Test series: गिल की कप्तानी में भारत इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच खेलेगा. दोनों देशों ने आखिरी बार 2023-24 सीजन में भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी.

ENG vs IND: इंग्लैंड से भिड़ने को टीम इंडिया तैयार, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए गिल बिग्रेड vs स्टोक्स
England vs India: एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज, गिल का 'टेस्ट'

India tour of England 2025: भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम शुक्रवार सुबह इंग्लैंड रवाना हो गई. भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी. इस दौरान आंखों पर चश्मा लगाए नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कूल अंदाज में नजर आ रहे थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, गौतम गंभीर और मोहम्मद सिराज भी नजर आ रहे हैं. कुलदीप यादव ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की है, जिसके ठीक बाद ये चाइनामैन गेंदबाज टीम इंडिया के साथ जुड़ा है. भारत और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी. सीरीज का नाम इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी

भारत-इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है. इसे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के नाम से जाना जाएगा. आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह निर्णय लिया है.

गिल का 'टेस्ट'

अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम को इन दिग्गजों की कमी खल सकती है. शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तानी की कोई खास शैली तय नहीं की है और वह इसे आने वाले समय में विकसित होने देना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों के साथ खूब संवाद करना और उदाहरण पेश करना चाहेंगे.

गिल ने कहा, "एक कप्तान के तौर पर आप निश्चित तौर पर उदाहरण पेश करके, अपने प्रदर्शन से नेतृत्व करना चाहते हैं. हालांकि बल्लेबाजी के दौरान मैं कप्तान नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर जाता हूं. मैं औसत और संख्याएं नहीं देखता. लेकिन मैं निश्चित तौर पर चाहता हूं कि मेरा मूल्यांकन मेरे प्रदर्शन से हो."

इंग्लैंड और उनकी 'बैजबॉल' शैली के बेरोकटोक आक्रामक खेल के बारे में पूछे जाने पर गिल ने कहा कि उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान इसका अनुभव किया है. गिल ने कहा, "वे एक खास तरीके से खेलते हैं, हमने भारत में भी ऐसा देखा है. यह हमारे लिए रोमांचक है. यह हमें अवसर देता है. और मुझे लगता है कि अगर हम अपनी योजनाओं के मुताबिक खेले तो वे दबाव में आ जाएंगे."

गिल की कप्तानी में भारत इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच खेलेगा. दोनों देशों ने आखिरी बार 2023-24 सीजन में भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी. दौरे पर एक कप्तान के साथ-साथ एक बल्लेबाज के तौर पर भी शुभमन गिल की परीक्षा होनी है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रॉफी का आधिकारिक अनावरण खुद सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन 11 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान लॉर्ड्स में करेंगे. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए थे. उनका टेस्ट करियर 1989 से 2013 तक चला. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं. वहीं, जेम्स एंडरसन टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. साल 2003 से 2024 के बीच 188 टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन ने 704 विकेट लिए. इस दौरान 32 बार एक पारी में उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया.

दोनों देश 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ नए डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली कमान

यह भी पढ़ें : IPL 2025: ये 5 अनकैप्ड प्लेयर टीम इंडिया में बना सकते हैं जगह, जानिए आईपीएल में कैसा रहा है प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : IPL 2025: 18 साल में पहली बार RCB की हुई ट्रॉफी, जानिए आईपीएल 2025 में किन खिलाड़ियों ने जीते अवॉर्ड

यह भी पढ़ें : MPL 2025: अदाणी ग्रुप बना मध्य प्रदेश लीग का टाइटल स्पॉन्सर, महाआर्यमन सिंधिया ने कहा रोमांचक हाेगा सीजन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close