
IPL 2025 Best Uncapped Players: इस सीजन कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने फैंस को प्रभावित किया. इन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखते हुए फैंस को लगता है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. ऐसे क्रिकेटर जो अपने देश के लिए इंटरनेशनल मैच खेले हों, उसे कैप्ड प्लेयर कहा जाता है. वहीं, अगर कोई प्लेयर अपने देश के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है तो उसे अनकैप्ड प्लेयर में गिना जाता है. आइए, ऐसे पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
Youngest to score a T20 1⃣0⃣0⃣ ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
Fastest TATA IPL hundred by an Indian ✅
Second-fastest hundred in TATA IPL ✅
Vaibhav Suryavanshi, TAKE. A. BOW 🙇 ✨
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/sn4HjurqR6
1. वैभव सूर्यवंशी: राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 296.56 की औसत के साथ 252 रन बनाए. इस दौरान एक शतक भी शामिल था. सूर्यवंशी को सुपर 'स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' खिताब से भी नवाजा गया. उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में भी चुना गया है.
2. दिग्वेश राठी: दिग्वेश राठी का आईपीएल करियर भले ही विवादों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने इस सीजन 14 विकेट अपने नाम किए हैं.
Priyansh '𝐒𝐓𝐀𝐑𝐁𝐎𝐘' Arya! 🌟 pic.twitter.com/5dDu6EQ1ba
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 15, 2025
3. प्रियांश आर्या: पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने 17 मैच खेले, जिसमें 475 रन बनाए. इस दौरान प्रियांश के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक आए.
YASH DAYAL WITH A FABULOUS DELIVERY TO GET THE HITMAN. 🔥pic.twitter.com/krD2fyRpO7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2025
4. यश दयाल: आरसीबी के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी वैरिएशन से सभी को प्रभावित किया. दयाल को नई गेंद और डेथ ओवर्स का माहिर गेंदबाज माना जाता है.
Sensational shot from Prabhsimran Singh!💥 #DCvPBKS #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2023 #EveryGameMatters pic.twitter.com/cz0McsGhus
— JioCinema (@JioCinema) May 13, 2023
5. प्रभसिमरन सिंह: आईपीएल-2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रभसिमरन ने 17 मुकाबलों में 160.53 की औसत के साथ 549 रन बनाए. इसमें चार अर्धशतक शामिल रहे. पिछले सीजन में प्रभसिमरन 334 रन जड़े थे. वह भारत के टॉप ऑर्डर को मजबूत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: 18 साल में पहली बार RCB की हुई ट्रॉफी, जानिए आईपीएल 2025 में किन खिलाड़ियों ने जीते अवॉर्ड
यह भी पढ़ें : ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली कमान
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Test Retirement: 14 साल बाद विराम! टेस्ट क्रिकेट से किंग कोहली का संन्यास, 'विराट' हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें : MPL 2025: अदाणी ग्रुप बना मध्य प्रदेश लीग का टाइटल स्पॉन्सर, महाआर्यमन सिंधिया ने कहा रोमांचक हाेगा सीजन