विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 14, 2023

IND vs PAK World Cup Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने चुनी गेंदबाजी, शुभमन गिल की हुई वापसी

विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीज मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं. इन सातों मुकाबलों में भारत को जीत मिली है.

Read Time: 3 min
IND vs PAK World Cup Match:  पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने चुनी गेंदबाजी, शुभमन गिल की हुई वापसी
विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला है. (फाइल फोटो)

IND vs PAK World Cup 2023 : वनडे विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Match) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई है. गिल को ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया गया है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Ahmedabad) में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस विश्व कप में अपने दोनों मैच जीतकर आईं हैं. विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला है.

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय है भारत

विश्व कप के इस मुकाबले का इंतजार भारत-पाकिस्तान के फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे थे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. इन सातों मैच में भारत को जीत मिली है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत को हराने का पूरा प्रयास करेगी. वहीं, शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने की कोशिश करेगी. 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम.

ये भी पढ़ें - IND Vs PAK : प्रसाद का पंच, कोहली की सेंचुरी, सचिन की नर्वस 90, वर्ल्ड कप महामुकाबले से पहले ये रोमांच देखिए

ये भी पढ़ें - IND vs PAK World Cup Match: भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और Weather अपडेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close