
Ruturaj Gaikwad Out On Diamond Duck : वर्ल्ड के बाद एक बार फिर क्रिकेट का खुमार क्रिकेट प्रेमियों को चढ़ गया है. इन दिनों भारत अैर ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को विशाखापत्तनम में खेला गया जहां भारत ने विजयी शुरुआत करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के साथ-साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के छक्के छुड़ा दिए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम डायमंड डक पर आउट होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गया, ऋतुराज बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए. इस दौरान उनके साथ मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) थे. उनकी गलती से ऋतुराज को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा. इस घटना के बाद जहां मैदान में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने बड़ी सी हंसी के साथ अपना रिएक्शन दिया वहीं सोशल मीडिया में यूजर्स ने यशस्वी और स्टोइनिस, दोनों पर जमकर कमेंट किए. आइए देखते हैं इससे जुड़े कैसे वीडियो वायरल हो रहे हैं...
पहले जानिए कैसे डायमंड डक हुए ऋतुराज?
भारतीय पारी की शुरुआत होती है, पहले ही ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाकर टीम का और अपना खाता खोला उसके बाद दूसरी गेंद पर कोई रन आया, तीसरी गेंद पर यशस्वी के बल्ले से छक्का आया, चौथी गेंद डॉट रही. अब तक शुरु की 4 गेंदों में 10 रन आ चुके थे लेकिन पहले ओवर की पांचवीं गेंद में यशस्वी ने पुल शॉट मारा दोनों खिलाड़ी दौड़ पड़े एक रन तो आसानी से आया लेकिन यशस्वी पहले तो दूसरे रन की ओर दौड़े लेकिन आगे जाकर रुक गए, वहीं दूसरे छोर पर ऋतुराज तब तक क्रीज से काफी बाहर आ चुके थे और बिना कोई गेंद खेले लौट पड़े.
एक यूजर ने कहा - अदृश्य दुश्मन
Feeling Sad 😔 Rutu #RuturajGaikwad #INDvAUS #YashasviJaiswal pic.twitter.com/xLLIPR3ZGt
— MSDian7™ 🚩 (@MSDian___7) November 24, 2023
सेल्फिश कॉल
Stoinis laughing after Ruturaj Gaikwad was run out by Yashasvi Jaiswal.
— Rahul Bidwe (@rahulslucky) November 23, 2023
Well team India had the final laugh though 🤣
On the run out call, it still felt a little selfish call to ask Ruturaj to go back...Yashasvi 🚶♂️ 😌 #IndvsAus2023 #INDvAUS #T20ISeries pic.twitter.com/rNUCBfHXfE
स्टोइनिस आपने ठीक नहीं किया
STOINIS..YOU DID BAD #JioCinema pic.twitter.com/Cx4xJzwdRD
— MaddyRamani (@maddyramani) November 23, 2023
जडेजा से बड़ा आलराउंडर बताया
Well played 🔥🤡All Round Performance By #YashasviJaiswal Took Main Wicket of #RuturajGaikwad and Scored Quickfire 21 off 8.
— Omkar Kadam (@OmkarKa27361462) November 23, 2023
Jadeja Pack Your Bags, Yashasvi is Bigger T20 All-Rounder Than You pic.twitter.com/1iHtn9ocBQ
इंग्लिस के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद भी इंडिया ने मारी बाजी
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे जिसमें जॉश इंग्लिस का 47 गेंदों में लगाया शतक भी शामिल था. इतने बड़े लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया ने भी शानदार क्रिकेट खेलते हुए टी20I इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर चेज किया.
यह भी पढ़ें : ''वो फिर हंसेंगे'': WC फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की बेटी का VIDEO वायरल