
Surya Kumar Yadav First Interview: टी-20 में टीम इंडिया के कप्तान और भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप (Asia Cup 2025) में जीत के बाद एनडीटीवी से खास बात की. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देते हुए कहा कि हमने केवल मैच जीतने पर ध्यान लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए खास बात ये है कि हमने एशिया कप का खिताब जीत लिया. लास्ट में ट्रॉफी आई या नहीं आई. हम एशिया कप जीत गए ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि थी.
'दिल की धड़कनें 150 से ऊपर धड़क रही थी'- सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव ने स्वीकार किया कि फाइनल मैच में उनके ऊपर काफी दबाव था. उन्होंने स्वीकार किया किया उनकी दिल की की धड़कनें काफी बढ़ गई थीं. उन्होंने कहा कि जब आप अपने खिलाड़ियों को खेलते हुए देखते हैं तो आपको प्रेशर समझ में आता है.
सूर्यकुमार बोले- 'सबसे टफ मैच था'
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच उनके करियर का सबसे मुश्किल मैच था. उन्होंने कहा कि हां... मैदान पर बहुत दबाव था.
कैसे मनाया एशिया कप जीत का जश्न? सूर्या ने बताया
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि सभी सपोर्ट स्टाफ जो बैटर, बॉलर ऑलराउंडर को तैयार करते हैं... गौती भाई ने ये नियम बनाया है कि वो मेडल उनको दे दो. इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच ड्रेसिंग रूम में जाते हैं और वो 5 मिनट तक बात करते हैं.
इसके बाद खिलाड़ियों को स्टेज पर जाकर जश्न मनाने को कहा जाता है.
ये भी पढ़े: Asia Cup: सुन ले बेटा पाकिस्तान... CM मोहन यादव ने मोबाइल टॉर्च जलाकर इंदौर में मनाया भारत की जीत का जश्न