विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 01, 2023

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबले के दौरान ये खिलाड़ी बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को एशिया कप 2023 का महा मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी कमर कस चुकी है. टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले से अपने एशिया कप अभियाान की शुरुआत करेगी.

Read Time: 4 min
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबले के दौरान ये खिलाड़ी बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड

भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने के लिए तैयार है. कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जहां एक तरफ भारतीय टीम इस मैच को जीतकर, जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी तो दूसरी तरफ पाकिस्तान जिसने नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करके टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, वो अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला कांटे का होगा, फैंस इसकी उम्मीद करेंगे. वहीं इस मुकाबले के दौरान कई खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर रिकॉर्ड लिस्ट में आने की कोशिश करेंगे.

बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के अभी वनडे में 12898 रन हैं और मैच में उनका बल्ला चलता है और वो 102 रन और बना लेते हैं तो वो सबसे तेज 13 हजार वनडे रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

हिट मैन रोहित शर्मा को को वनडे में अपने 10000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 163 रनों की जरुरत है. रोहित शर्मा बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उनके फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

शुभमन गिल को वनडे में 1500 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 63 रनों की और जरूरत है. गिल के 1437 वनडे रन है.

मोहम्मद सिराज को वनडे में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए 7 और विकेट की जरूरत है. अभी उनके नाम 43 वनडे विकेट हैं.

रवींद्र जडेजा को वनडे में 200 विकटों का आंकड़ा पार करने के लिए 6 और विकटों की जरूरत है. जडेजा के 194 विकेट हैं.

अक्षर पटेल को वनडे में अपने 150 विकेट पूरे करने के लिए 3 और विकटों की जरूरत है.

बाबर आजम अगर पांच और कैच पकड़ते हैं तो उनके वनडे में 50 कैच हो जाएंगे.

हारिश रऊफ के वनडे में 46 विकेट हैं और उन्हें 50 वनडे विकटों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 4 और विकटों की जरूरत है.

शाबाद खान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकटों का आंकड़ा पार करने के लिए सिर्फ एक और विकेट की जरूरत है.

शाहिन अफरीदी को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 250 विकटों का आंकड़ा पार करन के लिए 3 और विकटों की जरूरत है.

फखर जमान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 154 रनों की और जरूरत है.

इमाम-उल-हक (2889) को वनडे क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने के लिए 111 रनों की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: विश्व चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने अब इस लीग में दिखाया जलवा, रहे दूसरे स्थान पर

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान में कौन किस पर भारी, यहां देखें रिकॉर्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close