Akanksha Satyavanshi With Chhattisgarh CM: “छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है. यहीं की मिट्टी, यहां के लोग, यहां की शिक्षा और संस्कारों ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी है.” यह कहना है आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट और छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी का. आकांक्षा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की.

Akanksha Satyavanshi With Chhattisgarh CM
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने आकांक्षा सत्यवंशी की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, “आपने सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. आपकी सफलता आने वाली पीढ़ियों की बेटियों को प्रेरित करेगी.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेल, शिक्षा और कौशल विकास के अवसरों को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि और भी युवा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल अलंकरण सम्मान को पुनः प्रारंभ कर रही है और ओलंपिक खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन राशि देने की योजना बना रही है.

Akanksha Satyavanshi With Chhattisgarh CM
रहे हैं.
आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री के साथ इस ऐतिहासिक जीत की खुशी साझा करते हुए कहा, “वर्ल्ड कप जीतना भारतीय महिला टीम की सफलता के साथ ही छत्तीसगढ़ का भी सम्मान है. मुझे गर्व है कि मैं अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए इस जीत में योगदान दे पाई.”
उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा, “यदि लक्ष्य सच्चा हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. बस ज़रूरत है निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास की.” इस अवसर पर आकांक्षा ने मुख्यमंत्री को भारतीय महिला टीम की जर्सी भेंट की और वर्ल्ड कप अभियान की कुछ रोचक यादें साझा कीं.

Akanksha Satyavanshi With Chhattisgarh CM
आकांक्षा को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि
आकांक्षा ने मुख्यमंत्री के साथ खिलाड़ियों की फिटनेस पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महिला क्रिकेट टीम की मुलाकात का उल्लेख करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि खेल जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए. फिटनेस को लेकर उनकी सीख हर किसी को स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है.”
आकांक्षा ने मुख्यमंत्री से उनके फिटनेस का रहस्य पूछा, जिस पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हम सभी प्रधानमंत्री से प्रेरित हैं. उनकी सक्रियता, ऊर्जा और अनुशासन से हम सीखते हैं. संतुलित आहार, योग और नियमित दिनचर्या ही फिट रहने का मेरा मंत्र है.”
उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2025 जीत में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी बतौर फिजियोथेरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ टीम के साथ रहीं और खिलाड़ियों की फिटनेस व मानसिक मजबूती को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. इस उपलब्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री साय ने आकांक्षा को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा की.
कौन हैं फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी?
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जन्मी आकांक्षा का परिवार रायपुर में निवासरत है, जबकि उनका पैतृक गांव कवर्धा है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और फिजियोथेरेपी में बैचलर की पढ़ाई छत्तीसगढ़ में पूरी की, जबकि मास्टर्स डिग्री कटक से प्राप्त की. पढ़ाई के दौरान ही उनका झुकाव खेल और फिजियो साइंस के प्रति स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा था.
साल 2019 में आकांक्षा ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम (CSCS) के साथ बतौर फिजियोथेरेपिस्ट अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की. मात्र छह वर्षों के छोटे से सफर में उन्होंने अपने समर्पण, मेहनत और प्रोफेशनलिज़्म से राष्ट्रीय खेल जगत में विशेष पहचान बनाई.
साल 2022 में उन्हें भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप अभियान में शामिल किया गया, जहां उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस मैनेजमेंट, रिकवरी सेशन, मानसिक दृढ़ता और एनर्जी बैलेंस पर विशेष ध्यान दिया, जिसके परिणामस्वरूप टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.