मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर घोटाले और सरकारी पैसे के दुरुपयोग के मामले को लेकर लगातार बीजेपी सरकार को घेरने बाली कांग्रेस एक बार फिर सरकार पर हमलवार हो गई है. निजी कार्यक्रम में शामिल होने श्योपुर पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार और उसके अफसरों पर निशाना साधते हुए गरीब आदिवासी समाज के कल्याण के किए केंद्र से मिले करोड़ों रुपयों के बजट को नेताओं के स्वागत सत्कार में लुटाने के आरोप लगाए है.
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग करने को लेकर कहा है कि चुनावी साल में मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान और सत्कार में प्रदेश सरकार आदिवासी समाज के बच्चों की गंभीर बीमारी सिकल सेल एनीमिया के लिए मिले केंद्र के करोड़ों रुपयों को लुटने में जुटी है.
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश के अफसरों पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में आदिवासी समाज के लोगो के बीच पनप रही सिकिल सेल एनीमिया नाम की घातक बीमारी के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए एक तरफ शहडोल आए पीएम नरेंद्र मोदी करोड़ों का बजट प्रदेश को देते हैं तो दूसरी ओर आदिवासीयो की बीमारी के लिए केंद्र से मिले हजार करोड़ों के बजट की राशि में से PM मोदी के प्रदेश में होने वाले दौर के आओ भगत के लिए सिकील सेल एनीमिया के बजट की राशि में से 20 करोड़ एनआरएचएम से लेकर खर्च कर देते हैं.
प्रदेश के अफसरों ने सुवे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश में आने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत सत्कार में बिछने वाले रेड कार्पेट से लेकर तमाम सजावट के लिए आदिवासियों के सिकिल सेल एनीमिया के इलाज राशि को लुटा दिया. तो वही सरकारी पैसे के दुरुपयोग करने वाले शिवराज के अफसरों को नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने चेतवानी देते हुए कहा की कांग्रेस सरकार आते ही उन अफसरों से सरकारी पैसे की पाई पाई का हिसाब भी लेगी जिसका अफसरों ने बीजेपी नेताओं के सत्कार में दुरुपयोग कर डाला.