विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

सागर : PWD मंत्री गोपाल भार्गव बोले- ''क्षेत्र की और प्रगति के लिए मुझे निर्विरोध चुनाव जिताएं''

सभा को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरे द्वारा स्वीकृत उद्यानिकी कॉलेज को कमलनाथ छिंदवाड़ा ले गए थे. लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी उसे पुनः रहली वापस लाया गया

सागर : PWD मंत्री गोपाल भार्गव बोले- ''क्षेत्र की और प्रगति के लिए मुझे निर्विरोध चुनाव जिताएं''
कैथ सिंचाई परियोजना का प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने शिलान्यास किया

सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र में कैथ सिंचाई परियोजना का प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने मंच से कहा, ''फर्जी, पाखंडी लोगों की बातों में न आएं और क्षेत्र की प्रगति के लिए समझदारी का परिचय दें, एक बात मैं कहना चाहता हूं कि क्षेत्र की और प्रगति के लिए मुझे निर्विरोध चुनाव जिताएं.''

rrkjqu48

PWD मंत्री गोपाल भार्गव

ये भी पढ़ें- अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले की स्पेशल ब्रांच करेगी जांच, नरोत्तम ने किया ऐलान

हमेशा अपने बयानों और अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का एक बार फिर बयान सामने आया है. उन्होंने रहली विधानसभा क्षेत्र के पटना बुज़र्ग में कैथ परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि क्षेत्र की प्रगति के लिए मुझे निर्विरोध चुनाव जीता दें और क्षेत्र का भला कर दें.

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, ''अगर किसी को ऊपर से पैसे या फंड मिल रहा है, तो खाएं पिएं, मुझे तो अभी से दिख रहा है कि रिजल्ट क्या है. भगवान की कृपा है, अभी हम 70 से 80 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. 2 महीने के अंदर एक लाख वोट से आगे हो जाएंगे. इसलिए लोग समझदारी का परिचय दें.''

rs3vohs8

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने मंच से कहा कि फर्जी, पाखंडी लोगों की बातों में न आएं

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड को पार्टी देना चाहता था प्रेमी, अपहरण की झूठी कहानी गढ़ घरवालों से मांगे 50 हज़ार

सभा को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरे द्वारा स्वीकृत उद्यानिकी कॉलेज को कमलनाथ छिंदवाड़ा ले गए थे. लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी उसे पुनः रहली वापस लाया गया.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
बेटे के लिए एमपी बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में प्राचार्य ने नियमों की उड़ाई थी धज्जियां, अब बुरी तरह फंसे
सागर : PWD मंत्री गोपाल भार्गव बोले- ''क्षेत्र की और प्रगति के लिए मुझे निर्विरोध चुनाव जिताएं''
MP-CG Top-10 Event: Kumar Vishwas' poetry evening in Bhopal, Swadeshi contemplation in Rajnandgaon, know where and what will happen?
Next Article
Top 10 Event : भोपाल में कुमार विश्वास की शायराना शाम, राजनांदगांव में स्वदेशी चिंतन, जानिए कहां क्या होगा?
Close