Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बिहार चुनाव के परिणामों को लेकर आरजेडी के लालू यादव पर निशाना साधा है. राकेश सिंह ने कहा कि बिहार में क्या हुआ सबने देखा है, लालू यादव क्या कहते थे जब तक समोसे में रहेगा आलू, बिहार में रहेगा लालू. आज समोसा भी है, उसमें आलू भी है, लेकिन लालू गायब है. क्योंकि इनकी विकास वाली सोच अब नहीं रही इसलिए जनता ने इन्हें राजनीति के नक्शे से ही हटा दिया.
दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार
एसआईआर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 57-58 साल भ्रम फैलाकर गुमराह कर डराकर सरकार चलाई है. लोगों को डराते थे और फिर गुमराह कर उन्हें वोट बैंक बनाते थे. मंत्री ने सवाल उठाया कि क्या पहले SIR नहीं हुआ ? कांग्रेस के समय भी एसआईआर हुए हैं. मतलब तुम्हारी सरकार के समय एसआईआर हो तो सही, भाजपा की सरकार के समय हो तो गलत. हम तो चुनौती दे रहे हैं, आइए और साबित करिए. लोगों को गुमराह करना बंद करें. इनके पास ना कोई आंकड़े हैं, ना कोई लोग हैं.
कांग्रेस को जनता गंभीरता से नहीं लेती
वहीं राकेश सिंह ने कहा कि प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद मिल रहा ये केवल विकास के दम पर मिल रहा है. जीतू पटवारी के कानून व्यवस्था पर उठाए सवालों पर भी जवाब दिया. PWD मंत्री ने कहा कि इनके पास एक ही काम है, सो कर उठने के बाद पहले आरोप लगाना, जनता उनके आरोपों को गंभीरता से लेती नहीं, बल्कि जनता कांग्रेस को भी गंभीरता से नहीं लेती है.
ये भी पढ़ें Aakashwani Kendra: जय श्री महाकाल, ये आकाशवाणी का उज्जैन केंद्र है ...CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ