विज्ञापन

Sarkari Bungalows: पूर्व मंत्री के घर में चोरी; अब प्रशासन की नींद खुली, सरकारी आवास खाली करने का नोटिस

MP News: पीडब्ल्यूडी (PWD) द्वारा शासकीय आवासों का आवंटन विधायक, मंत्री एवं अधिकारियों को किया जाता है. रेसकोर्स रोड स्थित बंगला नंबर 35 जो विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बगल में स्थित है, वह शिवराज सिंह चौहान सरकार में सहकारिता मंत्री रहे अरविंद भदौरिया को आवंटित किया गया था.

Sarkari Bungalows: पूर्व मंत्री के घर में चोरी; अब प्रशासन की नींद खुली, सरकारी आवास खाली करने का नोटिस
MP News: पूर्व मंत्री के घर में चोरी; अब प्रशासन की नींद खुली, सरकारी आवास खाली करने का नोटिस

Gwalior News: शिवराज सरकार (Madhya Pradesh Government) में मंत्री रहे भाजपा (BJP Leader) के वरिष्ठ नेता अरविंद भदौरिया को अब रेस कोर्स रोड स्थित शासकीय बंगला (Sarkari Bungalows) नंबर 35 खाली करना होगा. यह बंगला मंत्री के रूप में उन्हें मिला था, लेकिन चुनाव हारने और मंत्री पद छोड़ने के बाद भी उनके द्वारा  बंगला खाली नहीं किया गया है. कुछ दिनों पहले उनके बंगले में चोरी हो गई थी, जिससे मामला हाईलाइट हो गया. तब प्रशासन की नींद टूटी. अब पूर्व मंत्री को बंगला खाली करने को लेकर एसडीएम झांसी रोड ने नोटिस जारी किया है. इसमें आज आज यानी 28 अगस्त तक का अल्टीमेटम है. अगर इस पर पूर्व मंत्री ने बंगला नहीं छोड़ा तो बेदखल करने की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला?

पीडब्ल्यूडी (PWD) द्वारा शासकीय आवासों का आवंटन विधायक, मंत्री एवं अधिकारियों को किया जाता है. रेसकोर्स रोड स्थित बंगला नंबर 35 जो विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बगल में स्थित है, वह शिवराज सिंह चौहान सरकार में सहकारिता मंत्री रहे अरविंद भदौरिया को आवंटित किया गया था. लेकिन पिछला चुनाव वे हार गए. हालांकि मंत्री के रूप मे मिले  बंगले का उपयोग वे अभी भि कर रहे हैं. इस मामले में पत्राचार चल रहा था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. 25 अगस्त को पूर्व मंत्री के बगले में चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस एफआईआर के बाद पूर्व मंत्री का बंगला हाईलाइट हो गया है. अब प्रशासन सक्रिय हुआ और  पूर्व मंत्री को बंगला खाली करने नोटिस दिए गए.

यह भी पढ़ें : Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में MP का अहम योगदान; जानिए क्यों खास है यहां की खदान?

यह भी पढ़ें : BJP नेता ने मांगी इच्छा मृत्यु; पूर्व CM बघेल ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बात

यह भी पढ़ें : Vikromotsava 2025: विक्रमोत्सव को ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड, लांगस्टैंडिंग आईपी ऑफ द ईयर से किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : MP बना देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य; इन जगहों में है सबसे ज्यादा डिमांड, इतना है प्रोडक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close