मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दो नाबालिग लड़कियों से सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई की.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि घटना का एक वीडियो रविवार को सामने आया. करीब 25 दिन पहले हनुमना थाना क्षेत्र के जंगल में हुई इस वारदात के सिलसिले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित चचेरी बहनें थीं, जिनकी उम्र 14 और 16 साल है. दोनों जंगल में बकरियों को चराने के लिए गई थीं.
ये भी पढ़ें- सागर : युवक ने कुल्हाड़ी से अपने ही परिजनों पर किया हमला, 2 की मौत और 3 घायल
अधिकारी ने बताया कि वहां घूम रहे कुछ लोगों ने कथित तौर पर लड़कियों से बलात्कार किया और वीडियो बनाया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों को धमकी दी थी कि अगर घटना के बारे में उन्होंने किसी को बताया तो वे वीडियो प्रसारित कर देंगे. सोनकर ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पीड़ितों का पता लगाया.
उन्होंने बताया कि लड़कियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों की धमकी से वे डर गईं इसलिए उन्होंने इस संबंध में पहले कोई शिकायत नहीं की.
अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों और उनके परिवारों ने सोमवार को पुलिस से शिकायत की और बाद में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- अकाशीय बिजली से घर की रक्षा करता है 'गोबर का सुरक्षित घेरा', गांव में अभी लोगों को इस पर है भरोसा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत सामूहिक बलात्कार और घटना का वीडियो बनाने तथा इसे प्रसारित करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)