विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

अकाशीय बिजली से घर की रक्षा करता है 'गोबर का सुरक्षित घेरा', गांव में अभी लोगों को इस पर है भरोसा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गोबर के लेप से अकाशीय बिजली से राहत तो मिलती ही है, साथ ही साथ सांप बिच्छु से भी राहत मिलती है. कीड़े-मकोड़े घर के अंदर नहीं आते हैं.

अकाशीय बिजली से घर की रक्षा करता है 'गोबर का सुरक्षित घेरा', गांव में अभी लोगों को इस पर है भरोसा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

आधुनिक युग में गांव शहर की तरफ बढ़ रहा है. इन सबके बावजूद अभी भी शहर में गांव में ज़िंदा हैं. कुछ ऐसी मान्यताएं या प्रथाएं भी लोगों के लिए प्रासंगिक हैं. आज हम आपको छत्तीसगढ़ के सूरजपुर की एक मान्यता के बारे में बताने जा रहे हैं. मान्यता के अनुसार, आदिवासी बहुल क्षेत्र के घरों में गोबर की मदद से सुरक्षा घेरा बनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि ये अकाशीय बिजली से रक्षा करता है. यहां के सभी ग्रामीण अपने घरों में इस मान्यता का अनुपालन करते हैं.

crerkfvo


क्या है इन गोबर की रेखाओं की मान्यता

ग्रामीण इलाको मे आपने देखा होगा कि आकाशीय बिजली कि चपेट मे आने वाले लोगों को गोबर से लेप लगा दिया जाता है. यह केवल ग्रामीण इलाको मे ही अक्सर होता है. यहां तक की जिन स्थानो पर गोबर का भंडार किया जाता है, वहां माना जाता है कि आकाशीय बिजली नहीं गिरती है. बारिश होने के बाद लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

घरों में होते है शुभकार्य

ju3o939g
ग्रामीण इलाकों में गोबर की बेहद अहमियत होती है, जहां आज भी किसी भी शुभकार्य मे आंगन को गोबर से लिपा जाता है. ऐसे में घरों के बाहर भी सुरक्षा घेरा लगा दिया जाता है. ग्रामीणों का मानना है कि इससे घर सुरक्षित रहता है. गोबर के लेप से अकाशीय बिजली से राहत तो मिलती ही है, साथ ही साथ सांप बिच्छु से भी राहत मिलती है. कीड़े-मकोड़े घर के अंदर नहीं आते हैं.
5ddek2tg

कोलियारी गांव के अमरेश कुमार बताते हैं की आज के युग में नई पीढ़ी अब प्राचीन परम्पराओं से दूर है,, ऐसे में शहरीकरण की ओर बढ़ रहे गांवो से ये परंपरा विलुप्त हो चुके और अंदरूनी ग्रामीण इलाकों के चंद गांव में ही यह परंपरा कायम हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close