)
जयपुर-मुंबई ट्रेन में फायरिंग करने वाले आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार का रतलाम कनेक्शन सामने आया है. आरोपी चेतन की स्कूल कि पढाई रतलाम में ही हुई थी. चेतन के पिता रतलाम रेल मंडल में ही कांन्सटेबल के पद पर कार्यरत थे जिनकी ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और आरोपी को उन्हीं की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी.
सूत्रों की माने तो चेतन सिर्फ दसवीं पास था और वह पिता की जगह नौकरी पर लगा था. आरोपी का मकान रतलाम के अंबिका नगर में था, जिसे उनकी मां सन 2011-12 में बेचकर, अपने पैतृक घर उत्तर प्रदेश चली गई थी.
पड़ोसियों के अनुसार चेतन आमतौर पर विवादों से दूर था लेकिन इस तरह का घटनाक्रम सामने आने के बाद चेतन के पड़ोसी भी सकते में है. आरोपी चेतन फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी है. वह रेलवे की तरफ से फुटबॉल भी खेलता था और कुछ दिनों पहले ही रतलाम फुटबॉल खेलने भी आया हुआ था. रतलाम की औद्योगिक थाना पुलिस घटनाक्रम के बाद चेतन के पुराने घर पहुंची और लोगों से उसके बारे में जानकारी जुटाई.
MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां - ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.