मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं हैं. नेताओं द्वारा एक के बाद एक दौरे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार प्रदेश भर में भ्रमण कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा के दौरे पर आने वाले हैं. उनके इस दौरे का कांग्रेस विरोध कर रही है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पन्ना के गांधी चौक में विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. पन्ना पुलिस को विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री के दौरे के विरोध में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी चौक पर नारेबाजी की जा रही थी. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमझपटी हुई और कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के द्वारा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, किसान कांग्रेस के नेता श्रीकांत दीक्षित, युवा कांग्रेस विधानसभा पन्ना अध्यक्ष सौरव पटेरिया और ओबीसी नेता जितेंद्र जाटव को गिरफ्तार किया गया है।