विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2023

मुंह से हॉर्न, ढोलक, शहनाई और तुंबी की आवाज़ निकालता है ये शख्स, वायरल हो रहा Video

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ज़ोरावर सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल के साथ मुंह से शहनाई, तुंबी, ढोलक और हॉर्न की आवाज़ निकाल रहे हैं.

मुंह से हॉर्न, ढोलक, शहनाई और तुंबी की आवाज़ निकालता है ये शख्स, वायरल हो रहा Video
मुंह से हॉर्न, ढोलक, शहनाई और तुंबी की आवाज़ निकालता है ये शख्स
नई दिल्ली: आप सभी हॉर्न की आवाज़ तो हर रोज़ सुनते होंगे. इसके अलावा ढोलक, शहनाई और तुंबी की आवाज़ भी कभी न कभी, कहीं न कहीं तो जरूर सुनी होगी. लेकिन, क्या आपने कभी आपने किसी के मुंह से ये सारी आवाज़ें सुनी हैं? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने ये कारनामा कर दिखाया है. इनका नाम है जोरावर सिंह, ये एक थिएटर आर्टिस्ट हैं और पंजाब में जांलधऱ के रहने वाले हैं. 

देखें Video:
 


इंस्टाग्राम पर इनके वीडियो को सिमरनजीत सिंह (simran131313) नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. सिमरनजीत, ज़ोरावर सिंह के दोस्त हैं. ज़ोरावर मिमिक्री भी करते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ज़ोरावर सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल के साथ मुंह से शहनाई, तुंबी, ढोलक और हॉर्न की आवाज़ निकाल रहे हैं. उनके एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं.

 
 


वीडियो के कैप्शन में सिमरनजीत ने लिखा है, अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट की आवाज़. मेरे पास जोरावर सिंह का ये वीडियो है. ऑडियंस ने हमे बहुत सारा प्यार दिया. उसके लिए शुक्रिया. लोगों को इनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वीर जी का कमाल कै टैलेंट है. दूसरे यूजर ने लिखा- वीर जी ने बहुत प्यारा म्यूजिक सुना दिया है. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close