
Live Murder in Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में दीपावली की रात दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां बाइक टकराने की मामूली बात पर हुए विवाद के चलते करीब चार बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. हत्यारों का 15 घंटे बाद भी सुराग तो नहीं लग पाया है. वहीं, हत्या करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आने से सनसनी फैल गई है.
अब्दाल पुरा निवासी 35 वर्षीय संदीप राठौर रात करीब 3 बजे अपने साथी विकास के साथ बाइक से घर जा रहा था. उनके साथ एक बच्ची भी थी. इसी दौरान तेलीवाडा चौराहे के नजदीक संदीप ने बाइक रुकवाई और पीछे से अन्य बाइक से आए युवक को पीट दिया. इसके बाद वह युवक भाग गया, लेकिन कुछ मिनट में 3-4 साथियों के साथ वह लौट आया. इसके बाद इन लोगों ने संदीप पर हमला कर दिया. उसने संदीप के गले, पीठ और पेट पर चाकुओं से कई वार किए, जिससे वह गिर गया. मामले में कोतवाली टीआई डीबीएस तोमर ने बताया कि अज्ञात चार हत्यारों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- दलित के साथ दरिंदगी: पहले पिलाई पेशाब फिर जमकर की पिटाई, ग्वालियर से बंधक बनाकर ले गए थे भिंड
फुटेज में चाकू मारते दिखे युवक
संदीप पर हमला होता देख उसका साथी भाग गया. इधर, हमले के बाद बदमाश दो बाइक पर सवार होकर चले गए. हालांकि, ये लोग फिर घायल की हालत देखने पहुंचे और उसे पड़ा हुआ देखकर लौट गए. इसके बाद संदीप का साथी आया. यह पूरा घटनाक्रम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. संदीप की मौत के बाद कोतवाली पुलिस ने फुटेज हासिल कर हमलावरों की शिनाख्त की कोशिशें तेज कर दी है. हालांकि, मंगलवार शाम तक उनका सुराग नहीं मिल सका था.
यह भी पढ़ें- Hingot Mela: परंपरा के नाम बरसें गोले; देशी ग्रेनेड से योद्धा एक-दूसरे पर करते हैं हमला