विज्ञापन

युवक की आ गई मौज, बैंक खाते में अचानक आ गए 58 करोड़ 61 लाख रुपए, अब पीछे पड़ी आईटी

मंगलवार 27 नवंबर का दिन 25 वर्षीय नितेश सिंह परिहार के लिए किसी बड़े दिन से कम नहीं था, जब उसके बैंक खाते में अचानक 58 करोड़ 61 लाख रुपए क्रेडिट हो गए. खाते में इतनी बड़ी रकम देख युवक का सिर चकरा गया. इससे पहले युवक कुछ सोचता किसी की नजर लग गई. 

युवक की आ गई मौज, बैंक खाते में अचानक आ गए 58 करोड़ 61 लाख रुपए, अब पीछे पड़ी आईटी
युवक नितेश सिंह परिवार

58 Cr. Transfer In Bank Acount: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक युवक के बैंक खाते में मंगलवार को एक साथ करोड़ों रुपए क्रेडिट हो गए. अचानक बैंक खाते हुई करोड़ों की बरसात से युवक सातवें आसमान की सैर करने लगे, लेकिन युवक के साथ यह खुशी ज्यादा देर तक टिकी, क्योंकि भनक लगते ही आईटी विभाग पहुंच गई और पैसे जब्त कर लिए. 

मंगलवार 27 नवंबर का दिन 25 वर्षीय नितेश सिंह परिहार के लिए किसी बड़े दिन से कम नहीं था, जब उसके बैंक खाते में अचानक 58 करोड़ 61 लाख रुपए क्रेडिट हो गए. खाते में इतनी बड़ी रकम देख युवक का सिर चकरा गया. इससे पहले युवक कुछ सोचता किसी की नजर लग गई.  

Suicide Note: मैं रचना नरवरिया...मेरा स्ट्रेस बढ़ रहा है...और स्टॉफ नर्स ने हाथों की काट ली नस

युवक के खाते में किसने ट्रांसफर किए 58 करोड़ 61 लाख रुपए

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. सतनरा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक नितेश सिंह परिहार के बैंक खाते में अचानक किसी ने 58 करोड़ 61 लाख ट्रांसफर कर दिए. पैसा कहां से नितेंद्र सिंह परिवार के खाते में आया, इससे अंजान नितेंद्र सिंह परिहार झूमने लग गया, लेकिन उसकी यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी.

क्रेडिट हुए करोड़ों रुपए का हिसाब नहीं मिलने पर IT ने जब्त किया

रिपोर्ट के मुताबिक नितेंद्र सिंह परिवार के खाते क्रेडिट हुए रकम को किसी नजर लग गई और मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी. मौके पर पहुंची आयकर टीम ने मामले की पड़ताल की और जब युवक और उसके परिवार के आय स्रोतों को खंगालने पर खाते में क्रेडिट हुए बड़ी रकम का हिसाब नहीं मिला, तो आईटी टीम ने पूरी राशि को जब्त कर लिया.

पलभर में करोड़पति बना युवक नितेश सिंह परिहार एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. किसान पुत्र युवक की आमदनी का कोई ठोस आधार नहीं है. ऐसे में बैंक खाते में क्रेडिट हुए 58 करोड़ 61 लाख रुपए जैसी मोटी रकम को लेकर इनकम टैक्स की टीम पड़ताल कर रही हैं.

इंस्टाग्राम से दोस्ती जान को खतरा, फ्रेंडशिप के बाद नाबालिग को बनाया हवस का शिकार!

युवक के खाते में क्रेडिट हुए करोड़ों की रकम की जांच में जुटी टीम

युवक के खाते हुए क्रेडिट हुए करोड़ों रुपए जब्त करने के बाद आयकर टीम मामले की जांच में जुट गई है. बताया गया कि गत 27 नवंबर को आयकर टीम के द्वारा यह कार्यवाही की गई. नितेश सिंह परिहार पिता राज कुमार सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति का हिसाब या दस्तावेज नहीं होने विभाग ने खाते में जमा सारे पैसे जब्त कर लिए. 

प्राइवेट जॉब करता है किसान पुत्र 25 वर्षीय युवक नितेश परिहार

पलभर का करोड़पति बना युवक नितेश सिंह परिहार एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. उसके पिता राजकुमार सिंह परिहार एक कृषक है और उनकी आमदनी का कोई ठोस आधार नहीं है. ऐसे में बैंक खाते में क्रेडिट हुए 58 करोड़ 61 लाख रुपए जैसी मोटी रकम को लेकर इनकम टैक्स की टीम पड़ताल कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-Social defamation: गांव ने किया हुक्का-पानी बंद, अब इच्छामृत्यु मांग रहा है पीड़ित परिवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close