Kondagoan Girl Rape Case: सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अंजान लोगों से दोस्ती लोगों पर भारी पड़ रही है. कोंडागांव जिले में इंस्टाग्राम पर एक अंजान शख्स से दोस्ती करने वाली एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने दोस्ती के बाद पीड़िता के साथ प्यार की पींगें बढ़ाई और भरोसा जीतने के बाद दुष्कर्म को अंजाम दिया.
Monster Brothers: दो बेटों ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, मां की शिकायत पर पकड़े गए हैवान, वजह जानकर खून सूख जाएगा
नाबालिग को प्यार के जाल के फंसाया और शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है. मामले खुलासा करते हुए थाना प्रभारी संजय शिंदे ने बताया कि नाबालिग युवती की दोस्ती चैतराम के साथ इंस्टाग्राम से हुई. इंस्टाग्राम में दोनों बात करते रहे. आरोपी चैतराम ने नाबालिग को प्यार के जाल के फंसाया और शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा और गर्भवती होने पर उससे किनारा कर लिया.
इंस्टाग्राम फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ कई बार संबंध बनाए
रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग से दुष्क्म के आरोपी चैतराम के खिलाफ पीड़िता ने गत 26 तारीख को लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक साल 2023 में बालोण्ड पटेलपारा निवासी आरोपी के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, दोस्ती प्यार में बदल गई. आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
High-profile Digital Arrest: घंटों डिजिटल अरेस्ट रहे भाजपा नेता को ऐसे छुड़ा लाई पुलिस, 3 घंटे तक कमरे में दुबके रहे नेताजी
आरोपी चैतराम मरकाम ने नाबालिग पीड़िता के साथ कई बार संबंध बनाए
पीड़िता के मुताबिक उसके मना करने के बावजूद आरोपी चैतराम मरकाम ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई और गत 18 मई को उसे चैतराम के बच्चे को जन्म दिया. पीड़िता ने बताया जब 7 माह के बच्चे को लेकर वह आरोपी के घर गई तो आरोपी ने पीड़िता और बच्चे को अपनाने से इंकार करते हुए घर से भगा दिया है.
आरोपी ने पीड़िता और बच्चे को अपनाने से इंकार किया और घर से भगा दिया
नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर फरसांगव थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत पर अमल करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी चैतराम मरकाम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Success Story: खीरे से चमकी किस्मत, टमाटर ने किया मालामाल, उन्नत खेती से किसान ने किया कमाल