विज्ञापन

Dhan Kharidi 2025: MP में इस दिन से शुरू होगी धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी, किसानों को मिलेगा उपज का इतना दाम

MP Dhan Kharidi 2025: मध्य प्रदेश सरकार धान की खरीदी 1 दिसंबर और 24 नवंबर से ज्वार और बाजरा की करेगी. वहीं किसान सोमवार से शुक्रवार तक केंद्र में धान बेच सकते हैं.

Dhan Kharidi 2025: MP में इस दिन से शुरू होगी धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी, किसानों को मिलेगा उपज का इतना दाम

Madhya Pradesh Dhan Kharidi 2025: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति घोषित (MP Dhan Kharidi 2025 Date) कर दी है. सरकार धान 2369 रुपये, ज्वार 3749 रुपये और बाजरा 2775 रुपये क्विंटल MSP की दर पर खरीदेंगी. समर्थन मूल्य पर ज्वार और बाजरा की 24 नवंबर से खरीदी होगी, जबकि धान की खरीदी 1 दिसंबर 2025 से की जाएगी.

मध्य प्रदेश में कब तक होगी धान की खरीदी

मध्य प्रदेश सरकार धान की खरीदी 1 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तक करेगी. वहीं 24 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच समर्थन मूल्य पर ज्वार और बाजरा की भी खरीदी की जाएगी. वहीं किसान सोमवार से शुक्रवार तक केंद्र में धान बेच सकते हैं.

किसानों को मिलेगा उपज का इतना दाम

सरकार किसानों से धान 2369 रुपये प्रति क्विंटल MSP की दर पर खरीदेंगी. हालांकि धान ग्रेड-ए का मूल्य 2389 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा.वहीं ज्वार मालदण्डी का मूल्य 3749 रुपये प्रति क्विंटल और ज्वार हाइब्रिड का 3699 रुपये रहेगा. इसके अलावा बाजरा का 2775 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा.

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सिस्टम शुरू

खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए इस बार ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सिस्टम लागू किया गया है.  ऐसे में किसानों को धान की खरीदी के लिए स्लॉट बुक करना होगा. इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी रहेगी. साथ ही  किसान अपने पसंदीदा उपार्जन केंद्र और तिथि का चयन कर सकेंगे. 

अफसरों को दिए गए निर्देश

खाद्य विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को साफ निर्देश दिए हैं कि खरीदी केंद्रों पर काउंटर, किसानों के लिए प्रतीक्षा स्थल और निगरानी व्यवस्था पूरी तरह तैयार रहें. 

ये भी पढ़ें: IND vs SA Tickets Booking: रायपुर वनडे मैच के लिए आज से टिकट बिक्री शुरू, 3 को भारत और दक्षिण अफ्रीका महामुकाबला, यहां से खरीदें टिकट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close