
Women's Day 2025 : महिला दिवस के मौके एक पीड़िता ने GDA के अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) में कार्यरत महिला कर्मचारी ने अकाउंट ऑफिसर (एओ) खिलाफ बड़े ही चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जीडीए सीईओ नरोत्तम भार्गव ने विभाग की आंतरिक परिवाद समिति को ये मामला देकर 3 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है. वहीं, एओ एनके शर्मा का कहना है कि मैंने महिला कर्मी को नोटिस दिया था, जिस कारण वह झूठी शिकायत कर रही है.
'मैं विधवा हूं, विरोध पर भी नहीं रुक रहीं हरकतें'
महिला कर्मचारी ने सीईओ को दी अपनी शिकायत में कहा है कि पति का निधन होने के बाद मुझे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और मुझ पर 95 वर्षीय वृद्ध सास व पुत्र की जिम्मेदारी है. मैं 2021 में साडा से स्थानांतरित होकर जीडीए में कार्यरत हूं. 28 फरवरी को एनके शर्मा ने 1 व 2 मार्च को अवकाश के दिन बजट कार्य के लिए मुझे कार्यालय आने को कहा. मैंने बताया कि मेरी सास बीमार है और उन्हें अस्पताल लेकर जाना है. इसके बाद भी उन्होंने 4 मार्च को मुझे नोटिस दिया. 3 वर्ष से वे मुझे परेशान कर रहे हैं.
व्यक्तिगत और कपड़ों पर कमेंट करते हैं
पहले वे साडा में मेरी एक वेतन वृद्धि रुकवा चुके हैं. कार्यालयीन कार्य 5-10 मिनट का होता है, उसके लिए आधा-एक घंटा बिठाए रखते हैं. साथ ही व्यक्तिगत और कपड़ों पर कमेंट करते हैं. कई बार मैंने विरोध किया लेकिन उनकी हरकतें रुक नहीं रहीं। मैं उनके साथ काम करने में सहज नहीं हूं, मुझे उनसे जुड़े कार्यों से अलग रखा जाये. इस मामले मे ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ नरोत्तम भार्गव ने कहा कि वे उन्होंने शिकायत की जांच इंटरनल परिवाद कमेटी को सौंपी हैं जिसकी रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट, भिलाई इस्पात संयंत्र में आएगी ग्रीन एनर्जी की नई क्रांति, जानें इसकी खासियत
'नारी सुरक्षा और सम्मान की बात प्रदेश मे सिर्फ होर्डिंग में'
उधर कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने इसको लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा हैं. उनका कहना हैं कि नारी सुरक्षा और सम्मान की बात प्रदेश मे सिर्फ होर्डिंग और भाषणों में हैं बाकी महिला न घर मे सुरक्षित हैं, न सड़क या ऑफिस में.
ये भी पढ़ें- 60 फीसदी से ज्यादा महिला कर्मचारी, हैवी मशीनों में पुरुषों पर महिलाएं भारी, देखिए खास रिपोर्ट