Dhar Crime News: धार जिले के नालछा थाना (Nalchha Police Station) क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. दरअसल, पत्नी को शराब पीने का बहुत शौक था. इसी को लेकर 19 फरवरी की रात पति-पत्नी के बीच विवाद (Husband and Wife Fight) हो गया. इस दौरान गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पति अपनी पत्नी को खाट पर सुलाकर बाहर से दरवाजा बंद करके फरार हो गया. सामने आने के 24 घंटे के अंदर नालछा पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दर्दनाक तरीके से की हत्या
पूरी घटना नालछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोर बावड़ी पुरा ग्राम की है. पत्नी रामी बाई की शराब पीने की आदत थी. आरोपी पति उसे शराब पीने से मना करता था. 19 फरवरी की रात मृतका ने शराब पी थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते आरोपी पति राधेश्याम ने पत्नी के गले पर पैर रखकर, उसके दोनों हाथों से गर्दन घुमा कर गर्दन तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी ने पत्नी के सिर पर डंडा मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: सदन में गूंजा अमानक बीज और कीटनाशक सप्लाई का मुद्दा, मंत्री करते रहे धान खरीदी का गुणगान
तीन दिन तक कमरे में पड़ा रहा पत्नी का शव
हत्या के बाद पति ने मृत पत्नी को खाट पर सुलाकर बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया. लगातार तीन दिन तक कमरे में पत्नी का शव पड़ा रहा. इस बीच 22 फरवरी को दामाद घर पहुंचा, तो उसने दरवाजा खोला और अंदर मृत अवस्था में सास को देखा, तो उसके होश उड़ गए. उसी ने नालछा पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी पति राधेश्याम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ें :- ऐसे सुधरेंगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं! इलाज छोड़ ऑपरेशन थिएटर में रील बना रही नर्स, वीडियो वायरल