
Vidisha MLA News: विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के विधायक उमाकांत शर्मा (Umakant Sharma) का एक वीडियो वायरल होने से जिले की राजनीति चर्चा का विषय बन गई है. हर कोई भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा का वीडियो शेयर करके अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है. वीडियो में उमाकांत ने घर त्यागने की बात कही है, जिससे पूरे जिले में हलचल मच गई है. उन्होंने घर के साथ कई और चीजों का भी त्याग कर दिया.
घर के साथ कई चीजों का किया त्याग
सिरोंज विधानसभा शुरू से ही भाजपा का गढ़ रही है. इस सीट पर भाजपा से विधायक उमाकांत शर्मा रहे है. इसी विधानसभा से उमाकांत शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि 'मैंने वानप्रत्थ ग्रहण कर लिया है और घर छोड़ दिया है. लोग मेरे पैर पड़ना बंद कर दें.'
विधायक ने कहीं यह बातें
अपना घर छोड़ते समय विधायक ने कहा कि 'मैं हमेशा से धोती-कुर्ता पहनता रहा हूं और आगे भी पहनूंगा. सभी से निवेदन है कि मेरे पैर बिलकुल न पड़ें. मैं फूल-मालाओं से अपना स्वागत सत्कार नहीं करवाऊंगा. मैं किसी भी शादी या कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा और मैं किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लूंगा.'
ये भी पढ़ें :- कमलनाथ का मोहन यादव सरकार पर हमला, बोले- 'प्रदेश पर बढ़ रहा कर्ज का बोझ'
सोशल मीडिया पर विधायक हो रहे है ट्रेंड
सोशल मीडिया पर जैसे ही उमाकांत शर्मा का घर त्यागने वाला वीडियो आया तो लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आने लगी. कुछ लोगों का कहना है कि उमाकांत शर्मा का राजनीति में कद घट रहा है. उनकी पार्टी में उन्हीं की नहीं सुनी जा रही, इसलिए उमाकांत अब सन्यास लेने की सोच रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो पर अपनी राय देकर कह रहे हैं कि उमाकांत जी विधायक के साथ एक गुरु हैं इसलिए उन्हें पैर पड़ने से हम लोगों को वंचित नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- IND vs ENG Test Match: टेस्ट सीरीज में भारत को अजेय बढ़त, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया