
Waqf Land: वक्फ की जमीन के सर्वे को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति दर्ज कराई है. बुधवार को वक्फ जमीन सर्वे को लेकर मुखर हुए कांग्रेस विधायक ने सर्वे रोकने के लिए जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक पत्र लिखा है, जिसमें तुरंत सर्वे रोकने की मांग की गई है.
एमपी गजब है, यहां ऐप पर हो रही है बच्चों की डिलीवरी, अनमोल App के कारनामें से हर कोई दंग
सर्व को लेकर आरिफ मसूद ने जताई 3 आपत्तियां
लोकसभा ओम बिड़ला को लिखे पत्र में विधायक आरिफ मसूद ने पहली आपत्ति में कहा है कि, राजस्व गजट 1983 से 1989 प्रकाशित होने के बाद मध्य प्रदेश में मिसल बंदोबस्त हुआ था जिस कारण सर्वे के दौरान राजस्व एंट्री मिलान में दिक्कत आना स्वाभाविक है.
वक्फ की जमीन के सर्वे को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है. उन्होंने जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है. #Congress pic.twitter.com/dt6d0RCT14
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) February 6, 2025
सर्वे के दौरान आने वाले संकट की इशारा किया
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वक्फ जमीन सर्वे के दौरान आने वाले संकट की इशारा करते हुए कहा है कि जेपीसी द्वारा मांगी गई जानकारी में मध्य प्रदेश राज्य पत्र में दर्ज संपत्तियों में मुजाविरों के नाम दर्ज हैं, या उक्त भूमिया शासकीय नामों के दर्ज हैं या अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज है, यह स्पष्ट नहीं है.
ग्वालियर का वह कुख्यात अफसर, जिसके नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जहां हुई पोस्टिंग वहां किया अपराध
सर्वे के नाम पर खानापूर्ति, नहीं हुआ भौतिक सत्यापन
विधायक आरिफ मोहम्मद ने कहा कि, वक्फ की जमीनों का सर्वे आसान नहीं है. उनके मुताबिक वक्फ कृषि भूमि दरगाहों से कब्रिस्तान के लिए लगी हुई हैं, उन पर लोग अवैध कब्जा करके कृषि कर रहे हैं और मुजाहिर द्वारा नोटरी करके जमीनों को अवैध रूप से विक्रय कर रहे हैं.
आरिफ मसूद ने मुस्लिम संस्थानों से की यह अपील
भोपाल (मध्य) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने वक्फ जमीनों के सर्वे को लेकर अपने जिले में कलेक्टर को आपत्ति दर्ज करवाएं हैं. बता दें, मध्य प्रदेश सरकार ने JPC निर्देश के बाद एमपी में वक्फ की संपत्ति के सर्वे के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी