![MP के इस तहसीलदार के नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जिस पर अब एक महिला ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप? MP के इस तहसीलदार के नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जिस पर अब एक महिला ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप?](https://c.ndtvimg.com/2025-02/jinks20o_gwalior-infamous-tehsildar-absconding_625x300_06_February_25.gif?downsize=773:435)
Notorious Tehsildar: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तैनात एक कुख्यात तहसीलदार फिर चर्चा में हैं. रिकॉर्ड 16 से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी तहसीलदार पर अब एक महिला ने खुद को तहसीलदार को पत्नी बनाकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक फरार चल रहे तहसीलदार के साथ उसका एक बच्चा भी है.
एमपी गजब है, यहां ऐप पर हो रही है बच्चों की डिलीवरी, अनमोल App के कारनामें से हर कोई दंग
कथित पत्नी ने धमकाने और बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया
कथित पत्नी ने आरोपी शत्रुघन सिंह चौहान पर धमकाने और बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने दर्ज शिकायत में पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि वह लगातार दबिश दे रही है,और अब उसे पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया जाएगा.
अभी तक ग्वालियर पुलिस की पकड़ से बाहर है कुख्यात तहसीलदार
गौरतलब है कुछ दिन पहले ही महिला ने तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर अपनी पत्नी बनाकर यौन शौषण का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तहसीलदार की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक कुख्यात तहसीलदार पुलिस की पकड़ से बाहर है.
रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी
आरोपी तहसीलदार पर दर्ज हैं 17 से अधिक आपराधिक मामले
रिपोर्ट के मुताबिक कुख्यात तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर कुल 17 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. बताया जाता है कि तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान की जहां-जहां पोस्टिंग हुई, वहां-वहां वह आपराधिक कृत्यों में लिप्त रहा है. फिलहाल, शत्रुघ्न चौहान ग्वालियर जिले में तैनात है, जहां एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
ऑटो ड्राइवर ने की थी पुलिसकर्मी की हत्या, 500 सीसीटीवी फुटेज से हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
नाम दर्ज है हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे 16 गंभीर अपराध
उल्लेखनीय है कि तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान की अपनी आपराधिक छवि के चलते लगातार विवादों में रहा है. महिला से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे ग्वालियर तहसीलदार पर भिंड और यूपी के इटावा में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे 16 गंभीर अपराध दर्ज है.
ये भी पढ़ें-Viral News: 'ठहरो...ये शादी नहीं हो सकती' युवती ने फ़िल्मी स्टाइल में किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा