विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2024

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कहां-कहां से गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, जानिए...

राहुल गांधी की न्याय यात्रा का रोड मैप सामने आ गया है. अपनी इस यात्रा के दौरान वो छत्तीसगढ़ में 536 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कहां-कहां से गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, जानिए...
राहुल गांधी की न्याय यात्रा का रोड मैप तैयार

Rahul Gandhi Nyay Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा का रोड मैप तैयार हो गया है. 14 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक उनकी न्याय यात्रा चलेगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में 536 किलोमीटर की न्याय यात्रा करेंगे. इस दौरान उनकी यात्रा छत्तीसगढ़ के सात जिलों से होकर गुजरेगी. लोकसभा के चुनाव से पहले राहुल गांधी की न्याय यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. कांग्रेस को उम्मीद है कि न्याय यात्रा के माध्यम से कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों में फायदा होगा.

ये भी पढ़ें कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक कमलापत आर्य बीजेपी में हुए शामिल, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता

उनकी यात्रा राजस्थान के धोलपुर से करेगी मध्य प्रदेश में प्रवेश

उनकी न्याय यात्रा 67 दिनों में 15 राज्यों के 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों, 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश के दो संभाग से निकलेगी. पहले ये यात्रा राजस्थान के धोलपुर से मध्य प्रदेश के जिले मुरैना में प्रवेश करेगी. इसके बाद मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम , झाबुआ से होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा जाएगी. उनकी यात्रा मध्यप्रदेश में 7 दिन तक चलेगी और इस दौरान वो मध्य प्रदेश के 9 जिलों को कवर करेंगे. गौरतलब है कि इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. मध्य प्रदेश में जहां 29 लोकसभा सीटें हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं.

ये भी पढ़ें भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान अधिकारी ही रहे गायब, विधायक को आया गुस्सा, कहा- लापरवाहों पर होगी कार्रवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close