विज्ञापन

बवाल के बीच जानें क्या है MP का नेपाल कनेक्शन? कैसे नेपाल राजघराने की बेटी बनीं ग्वालियर की 'राजमाता'

Scindia Family Nepal Cobbection: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने के फैसले के बाद से ही नेपाल में जबरदस्त बवाल जारी है. युवाओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. इन सबके बीच हम आपको बताते हैं कि नेपाल का अपने मध्यप्रदेश से भी गहरा नाता है. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता और पूर्व दिग्गज कांग्रेसी नेता माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया नेपाल की ही थी.

बवाल के बीच जानें क्या है MP का नेपाल कनेक्शन? कैसे नेपाल राजघराने की बेटी बनीं ग्वालियर की 'राजमाता'

Scindia Family Nepal Cobbection: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने के फैसले के बाद से ही नेपाल में जबरदस्त बवाल जारी है. युवाओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और इस हिंसक प्रदर्शन में कई युवाओं की मौत हो चुकी है. इस प्रोटेस्ट की खास बात ये है कि इसमें तमाम दलों के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है और उनके दफ्तरों पर हमले हो रहे हैं. भारी बवाल के बीच इस्तीफों का दौर भी जारी है. इन सबके बीच हम आपको बताते हैं कि नेपाल का अपने मध्यप्रदेश से भी गहरा नाता है. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता और पूर्व दिग्गज कांग्रेसी नेता माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया नेपाल की ही थी. बीते साल 15 मई को राजमाता ने 70 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स (AIIMS) में आखिरी सांस ली. इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि राजमाता नेपाल की किस राजवंश की थी और कैसे वो ग्वालियर राजघराने का अभिन्न हिस्सा बनीं.

नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखती थीं माधवी राजे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया नेपाल के एक राजघराने से ताल्लुक रखती थीं. उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा (Bir Shumsher Jung Bahadur Rana) नेपाल के प्रधानमंत्री थे. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया के साथ शादी से पहले माधवी राजे का नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था. साल 1966 में माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) के साथ उनका विवाह हुआ, जिसके बाद वो माधवी राजे सिंधिया कहलाने लगीं. 

इस तस्वीर में

इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बचपन में अपनी मां माधवी राजे सिंधिया के गोद में नजर आ रही हैं.

दरअसल, मराठी परंपरा के मुताबिक, शादी के बाद नाम बदलने की परंपरा होती, जिसके बाद उनका नाम किरण राज्यलक्ष्मी से बदलकर माधवीराजे सिंधिया रखा गया था. पहले वो महारानी थीं, लेकिन 30 सितंबर 2001 को उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के निधन के बाद से उन्हें राजमाता (Rajmata Madhavi Raje) के नाम से संबोधित किया जाने लगा था.

शादी के लिए चलवाई थी स्पेशल ट्रेन

60 के दशक में सिंधिया परिवार में नेपाल राजघराने से शादी का प्रस्ताव आया था, जिसे ग्वालियर घराने ने स्वीकार कर लिया था. वहीं माधवराव सिंधिया और माधवी राजे की शादी 8 मई, 1966 को दिल्ली में धूमधाम से हुई थी. शादी के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग ग्वालियर से भी शामिल हुए थे. बारात के लिए ग्वालियर से दिल्ली के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जिससे मेहमान दिल्ली पहुंचे थे.जब माधवीराज सिंधिया का विवाह माधवराव सिंधिया से हुआ था तो हर तरफ चर्चा हुई थी, क्योंकि उस दौरान यह शादी नेपाल की राजकुमारी और ग्वालियर के महाराज की थी.

शादी से पहले मिलने की हसरत नहीं हुई थी पूरी

बता दें कि साल 1971 में जब भारत में राजशाही रियासतों को समाप्त किया गया तो उससे पहले 1966 में ग्वालियर के महाराज माधवराव सिंधिया के विवाह के लिये कई प्रस्ताव आए थे. जिनमे से एक तस्वीर थी नेपाल के प्रधानमंत्री, कास्की और लमजुंग के महाराजा, गोरखा के सरदार रामकृष्ण कुंवर के पैतृक वंशज जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा की पोती किरण राज्यलक्ष्मी देवी की थी. उस दौरान ग्वालियर राजघराने की राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने इस विवाह के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और विवाह संबंध पक्का हो गया. दिलचस्प बात ये भी है कि शादी से पहले माधवराव सिंधिया अपनी होने वाली पत्नी से मिलना चाहते थे, लेकिन उनकी यह तमन्ना पूरी न हो सकी और दोनों ने एक दूसरे से मिले बिना ही विवाह कर लिया.  बता दें कि सिंधिया राजवंश के माधवराव सिंधिया पहले पुरुष शासक थे, जिनका विवाह रॉयल परिवार में हुआ था. जीवाजी राव सिंधिया की दूसरी पुत्री उषा राजे का विवाह नेपाल राजघराने के शमेशरजंग बहादुर राणा से हुई है.

ये भी पढ़े:  भोपाल में बनेगा प्रदेश का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क, 100 हेक्टेयर क्षेत्र में होगी स्थापना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close