400 कमरे के महल में रहते हैं MPCA के नए अध्यक्ष  महाआर्यमन

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia

Content Credit: Priya Sharma


महाआर्यमन को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का नए अध्यक्ष बनाया गया है.

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia


उन्होंने आज अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया.


महाआर्यमन सिंधिया राजघराने से ताल्लुक रखते हैं.

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia


महाआर्यमन ग्वालियर के शाही सिंधिया राजवंश के वारिस हैं और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे हैं. 

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia


महाआर्यमन सिंधिया का जन्म 17 नवंबर 1995 को हुआ था और वो 29 वर्ष के हैं.

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia


महाआर्यमन की शुरुआती पढ़ाई दून स्कूल से हुई है. इसके बाद गेल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia


पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और सॉफ्टबैंक जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम किया.

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia


उन्हें साल 2022 में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia


महाआर्यमन सिंधिया ने राजनीति से हटकर उद्यमिता को चुना और MY मंडी नामक एक कृषि स्टार्टअप की सह-स्थापना की.

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia


यह स्टार्टअप सब्जियों की खरीद, पैकिंग और वितरण पर केंद्रित है, फिलहाल 4 शहरों जयपुर, ग्वालियर, नागपुर और आगरा में कारोबार कर रही है.

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia


बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया ग्वालियर स्थित 400 कमरे वाले जय विलास पैलेस में रहते हैं. 

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia


क्रिकेट के अलावा महाआर्यमन को म्यूजिक का बड़ा शौक है.

Image Credit: Insta/mahaaryamanscindia

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here