Jyotiraditya Scindia Son Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया रोड शो के दौरान चोटिल हो गए. कार के अचानक ब्रेक लगने से उनका सीना सनरूफ से टकरा गया. शुरुआत में उन्होंने सामान्य रूप से लोगों का अभिवादन जारी रखा, लेकिन बाद में सीने में दर्द बढ़ने पर उन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया.
हादसा कैसे हुआ?
महाआर्यमन सिंधिया अपने दो दिवसीय शिवपुरी दौरे पर थे. सोमवार को वे कोलारस विधानसभा में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. इसके बाद वे कॉलेज ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता देखने गए. इसी दौरान वे कार के सनरूफ पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. अचानक कार चालक लवलेश जैन उर्फ ‘चीनू' ने ब्रेक लगा दिए, जिससे उनका सीना सनरूफ से टकरा गया.
अस्पताल में की जांच
हादसे के बाद महाआर्यमन को सीने में दर्द की शिकायत हुई. उन्हें तुरंत जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया और सीटी स्कैन सहित आवश्यक जांचें कीं. चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है और सभी जांचें की जा रही हैं. फिलहाल कोई गंभीर चोट सामने नहीं आई है.
समर्थकों की भीड़ जुटी
महाआर्यमन के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और सिंधिया समर्थकों की भारी भीड़ जिला अस्पताल परिसर में जुट गई. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात किया गया. अस्पताल के बाहर समर्थकों में चिंता का माहौल देखा गया.
अशोकनगर का दौरा रद्द
सीने में हुई तकलीफ के चलते महाआर्यमन सिंधिया का आगामी अशोकनगर जिले का दौरा रद्द कर दिया गया है. बताया गया है कि वे शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में एक कार्यक्रम के दौरान घायल हुए थे. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें- दुल्हन बनी 'झांसी की रानी'- VIDEO; एमपी में निकली अनोखी बारात, सोशल मीडिया पर वायरल