विज्ञापन

27 और 28 दिसंबर को ठंड के बीच MP में होगी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: साल के अंत में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. कड़ाके की ठंड के बीच अब कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश में  27 और 28 दिसंबर, 2024 को बारिश होने की संभावना जताई गई.

27 और 28 दिसंबर को ठंड के बीच MP में होगी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Today: साल के अंत में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. कड़ाके की ठंड के बीच अब कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश में  27 और 28 दिसंबर, 2024 को बारिश होने की संभावना जताई गई. बारिश प्रदेश के अधिकतर जिलों में होगी. इसके साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर जिले के कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है.

कोहरे की चादर में ढका मध्य प्रदेश

फिलहाल मध्य प्रदेश में कोहरा और कुहासा बना हुआ है. इधर, राजधानी भोपाल में इस सीजन का सबसे घना कोहरा आज छाया है. 

MP के 7 जिलों में गिरा मावठा

मध्य प्रदेश के 7 जिले में मावठा गिरा, जबकि 12 जिलों में घना कोहरा छाया रहा. भिंड, मुरैना, ग्वालियर, देवास, सीहोर, रायसेन, नौगांव, सागर, दमोह, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर में कोहरा देखने को मिला.

नरसिंहपुर रही सबसे ठंडी रात

नरसिंहपुर की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. छतरपुर, ग्वालियर में पारा 11.5 डिग्री सेल्सियस, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 11.8 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी और मंडला में पारा 12.5 डिग्री सेल्सियस और राजगढ़ में पारा 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इधर, भोपाल में 14 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 15.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तामपान दर्ज किया गया.

मुरैना में छाए हल्के बादल

बुरहानपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 18.9 डिग्री सेल्सियस, बैतूल  में 16.8 डिग्री सेल्सियस, मुरैना में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुरैना में आज सुबह से ही आसमान पर हल्के बादल छाए हुए हैं. 

इन जिलों में हुई बारिश 

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई है.

उज्जैन में गिर सकता है मावठा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीते तीन दिन से तापमान गिरता जा रहा है. वहीं सुबह कोहरा भी देखने को मिल रहा है और जिले में लगातार ठंड भी बढ़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने उज्जैन में मावठा गिरने की संभावना जताई है. दरअसल, तीन दिन से उज्जैन के आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते सूरज के दर्शन भी नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़े: शिवपुरी के दो भाईयों ने लगाया गजब का दिमाग! अब इस सब्जी की खेती से हो रही करोड़ों की कमाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close