content Credit: Priya Sharma

ये तो गजब है! भोपाल के जंगल में मिला 55 किलो सोना और 15 करोड़ कैश

Image Credit: ndtv


MP की राजधानी भोपाल के जंगल से 15 करोड़ रुपये मिला है.

Image Credit: ndtv


इसके अलावा गाड़ी से 55 किलो सोना भी मिला है.

Image Credit:ndtv


दरअसल, भोपाल के जंगल में लावारिस हालत में गाड़ी मिली, जिसमें से 15 करोड़ रुपये और 55 किलो सोना बरामद किया गया. 


गाड़ी में दो बैग मिले, जिसे इनकम टैक्स की अधिकारियों ने खोलकर देखा, जिसमें सोने की ईंट और बिस्कुट मिला. 


वहीं अधिकारियों ने सोने की ईंट और बिस्कुट के साथ 15 करोड़ रुपये को बरामद कर लिया है. 


लावारिस गाड़ी पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पार्टनर चेतन गोरा की है,जिससे सोना और कैश बरामद किया गया है.

Image Credit:ndtv

Image Credit: ndtv


बता दें कि पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था. इस कार्रवाई के दौरान पूर्व आरक्षक के दोनों ठिकानों से 4 करोड़ रुपये नकद मिले थे.

Image Credit:ndtv


इसके अलावा 50 लाख के सोने-हीरे और 60 किलो चांदी बरामद किए गए थे.साथ ही 4 एसयूवी, 22 प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें भी मिली थी. 

Image Credit:ndtv


बता दें कि बीते 2 दिनों से भोपाल में लोकायुक्त पुलिस और इनकम टैक्स की छापेमारी की बड़ी कार्रवाई चल रही है. 

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here