विज्ञापन

MP के दो भाईयों ने लगाया गजब का दिमाग! अब सब्जी की खेती से हो रही करोड़ों की कमाई

Vegetable farming in Shivpuri: पहले दोनों भाई सोयाबीन और परंपरागत खेती पर निर्भर थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बदला इन्होंने आधुनिक खेती को अपनाया. आज दोनों भाई करोड़ों रुपये कमाने के साथ-साथ आसपास के किसानों के लिए भी मिसाल बन गए हैं.

MP के दो भाईयों ने लगाया गजब का दिमाग! अब सब्जी की खेती से हो रही करोड़ों की कमाई

Tomato cultivation in MP: आज के दौर के युवा खेती नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि ऐसी धारणा है कि खेती घाटे का सौदा है. साथ ही इससे पहचान भी नहीं मिल पाती है, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दो भाईयों ने इस सोच और धारणा को बदल दिया है. उनके पिता पारंपरिक खेती करते थे, लेकिन उन्हें इसमें ज्यादा मुनाफा नहीं मिल पाता था. हालांकि अब दोनों भाईयों ने दिमाग लगाकर इस खेती से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. इतना ही नहीं जिले में इन दोनों भाईयों को स्मार्ट किसान के नाम से बी जाना जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

सब्जी उगाकर सलाना कमा रहे 4 करोड़ रुपये

दरअसल, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस के नवोदा गांव के रहने वाले गिरवर रावत और महेंद्र रावत ने खेती को सोना उगलने वाला खेत बना दिया है. दोनों भाई खेती से सलाना 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं, जो उनके लिए धरती से निकले हुए सोने से कम नहीं है. 

गिरवर रावत और महेंद्र रावत न केवल खेती हैं, बल्कि इन्होंने अपने खेत में पॉलीहाउस भी बनाया है, जहां यह पौधों का जर्मिनेशन भी करते हैं. इस बार उन्होंने एक करोड़ टमाटर के पौधे, 20 लाख शिमला मिर्च, 10 लाख तीखी मिर्च, 4 लाख गोभी और 50,000 बैगन के पौधों का जर्मिनेशन करके मोटा मुनाफा कमाया है.

पॉलीहाउस में पौधा तैयार कर कमाते हैं मुनाफा

इन दोनों भाइयों को पौधा तैयार करने या पौध को लाने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ता है, बल्कि यह अपने खेत में फसल उगाने के लिए पौधे को अपने ही पॉलीहाउस में विकसित करते हैं. इससे न केवल खुद अपने खेतों में फसल उगाते हैं, बल्कि आसपास के किसानों को भी पौधा तैयार करके देते हैं और इससे मुनाफा कमाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

 2015 में शुरु की थी सब्जी की खेती

गिरवर रावत और महेंद्र रावत ने खेती की शुरुआत 2015 में की. उन्होंने 100 एकड़ में खेती शुरू की. इन्होंने अपने खेत में पॉलीहाउस बनाए और आधुनिक खेती को अपनाया. अब गिरवर रावत और महेंद्र रावत शिवपुरी सहित पूरे मध्य प्रदेश में अपनी पहचान हासिल कर ली है. 

गिरवर रावत ने बताया कि वो अपने पॉलीहाउस में बीज को बोकर 7 दिन अंकुरण का इंतजार करते हैं. अंकुरण के बाद जैसे ही पौधा 10-15 दिन मे थोड़ा बड़ा होता है उसे खेतों में लगा दिया जाता है और यहीं से फलने फूलने का सफर शुरू होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

96 एकड़ में सब्जी की खेती और 4 एकड़ में बनाया पॉलीहाउस

दोनों भाइयों के पास 100 एकड़ खेत है. इनमें से चार एकड़ में पॉलीहाउस बनाया है. 80 एकड़ में टमाटर की खेती होती करते हैं, जबकि 12 एकड़ जमीन पर गोभी की फसल तैयार करते हैं. इसके साथ-साथ ही शिमला मिर्च का उत्पादन भी करते हैं. 

MP के साथ इन राज्यों तक पहुंचती हैं सब्जियां

बता दें कि दोनों भाइयों के उगाए हुए सब्जी को लेने के लिए पूरे मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के व्यापारी उनके खेत तक पहुंचते हैं, जिसके चलते इन्हें मंडी में जाकर अपनी फसल को बेचने का इंतजार नहीं करना पड़ता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

गिरवर रावत और महेंद्र रावत बताते हैं कि सब्जी उत्पादन के लिए खेत को पूरी तरह से तैयार और उसकी देखभाल करने की जरूरत होती है. मिट्टी का भी खास ख्याल रखना होता है. इसके साथ ही उसमें फर्टिलाइजर का कम से कम उपयोग हो और जैविक खाद का उपयोग बढ़ाया जाए तो उत्पादन ज्यादा होने के साथ-साथ फसल की क्वालिटी बेहतर होती है.

ये भी पढ़े: Bhopal: जंगल में लावारिस हालत में मिली गाड़ी, 15 करोड़ कैश बरामद; 55 किलो सोना भी मिला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close